नई दिल्ली: दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां दो साल के एक बच्चे की घर के अंदर पानी से भरे ड्रम में डूबने से मौत हो गई. बच्चा अपने नाना-नानी के घर रहता था. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हादसे के वक्त घर में बच्चे की मां और नानी दोनों मौजूद थी. नानी देर शाम छत पर केवल 5 मिनट के लिए गई और इस दौरान 2 साल का मासूम ड्रम के पास पहुंच गया. इसके बाद बच्चा ड्रम में गिर गया .
जब तक परिवार के लोग वहां पहुंचते तब तक बहुत देर हो चुकी थी. परिजनों ने बच्चे को बचाने के लिए मदद के लिए आवाज लगायी. जिसके बाद आसपास के लोग आ गए और मासूम बच्चे को ड्रम से निकालकर अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मासूम बच्चे को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल की तरफ से ही पुलिस को जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घर में पहुंचकर पुलिस ने उस ड्रम को भी कब्जे में ले लिया जिस ड्रम में डूब कर बच्चे की मौत हुई थी.
जानकारी के अनुसार, बच्चे की मां की तबीयत खराब थी और वह बच्चे को लेकर अपने मां के घर पर करीब एक महीने से रह रही थी. पिता फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करता है. वह भी हर रोज की तरह अपने घर से निकला था. लेकिन सोमवार रात हुए इस हादसे ने पूरे परिवार के जीवन में अंधकार कर दिया.
ये भी पढ़ें :