हैदराबाद: OnePlus इस साल में बहुत सारे स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है, जिसकी शुरुआत कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज से हुई है. कंपनी ने कुछ हफ्ते पहले ही OnePlus 13 Series को भारत में लॉन्च किया है. टिप्सटर के मुताबिक कंपनी OnePlus 13 Mini, OnePlus Ace 6 Series और यहां तक कि OnePlus 14 जैसे कई स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है.
इनमें से पहला फोन OnePlus 13 Mini हो सकता है, जिसे कंपनी अप्रैल 2025 में लॉन्च कर सकती है. इस जानकारी का पता चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो के जरिए डिजिटल चैट स्टेशन ने दी है. चाइनीज़ भाषा में किए पोस्ट को ट्रांसलेट करने के बाद पता चला कि OnePlus 13 Mini (जिसे OnePlus 13T के नाम से भी जाना जा सकता है) को अप्रैल में और OnePlus Ace 5 Series के नए फोन्स को मई में लॉन्च किया जा सकता है. OnePlus Ace 5 सीरीज में दो फोन हो सकते हैं, जिनके नाम OnePlus Ace 5V और OnePlus Ace 5S होगा. इन दोनों मॉल्स के साथ बड़ी स्क्रीन मिलने की उम्मीद है.
OnePlus 14 की तैयारी भी शुरू