हैदराबाद: अगर आप किसी नई इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में हैं तो ओला इलेक्ट्रिक आपके लिए एक नई इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री शुरू करने वाली है. इस बाइक का नाम ओला रोडस्टर X (Ola Roadster X) है. यह बाइक 5 फरवरी, 2025 यानी कल से बिकने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी. कंपनी ने इसे लॉन्च पहले ही कर दिया है. ओला इलेक्ट्रिक ने रोडस्टर सीरीज की तीन बाइक को पहले ही ग्लोबली लॉन्च किया था और उनकी कीमत भी बता दी थी, अब कंपनी इस सीरीज की एक बाइक यानी रोडस्टर एक्स की बिक्री शुरू करने जा रही है. आइए हम आपको ओला इलेक्ट्रिक की इस नई इलेक्टिक बाइक के बारे में बताते हैं.
Ola Roadster X की बिक्री होगी शुरू
ओला इलेक्ट्रिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर एक पोस्ट किया, जिसके जरिए कंपनी ने एक टीज़र को लॉन्च किया और इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्च टाइमिंग भी बताई. कंपनी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, पेट्रोल बाइक का जमाना था, लेकिन अब रोएडस्टर एक्स की बारी है, जो 5 फरवरी 2025 की सुबह 10:30 बजे लॉन्च होने वाली है. इस पोस्ट के साथ कंपनी ने टीज़र और लॉन्च इवेंट का लिंक भी अटैच किया है, जिसके जरिए यूज़र्स इस बाइक की लॉन्च इवेंट को भी लाइव देख पाएंगे.
ओला इलेक्ट्रिक ने रोडस्टर एक्स के ग्लोबल लॉन्च के दौरान इसे तीन बैटरी पैक ऑप्शन्स में लॉन्च किया था. इसमें पहला विकल्प 2.5 kWh बैटरी का है, जिसकी कीमत 74,999 रुपये है. दूसरा विकल्प 3.5 kWh बैटरी का है, जिसकी कीमत 84,999 रुपये है और तीसरा विकल्प 4.5 kWh का है, जिसकी कीमत 99,999 रुपये है. हालांकि, ओला इलेक्ट्रिक अपनी इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक के फाइनल प्राइस का खुलासा लॉन्च के वक्त ही करेगी.