हैदराबाद: एडवांस टेक्नोलॉजी के साथनॉइजकलरफिट ओर ने बजट में स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च कर दिया है. स्मार्टवॉच में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स एड कर मार्केट में उतारा गया है. स्मार्टवॉच में बीटी कॉलिंग के साथ 7 दिन तक की बैटरी लाइफ भी है. नॉइज कलरफिट ओर अल्ट्रा-थिन बेजेल्स और 2.1 के साथ आता है. डायनामिक AMOLED डिस्प्ले में 368 x 448 की स्क्रीन रिजॉल्यूशन और 600 निट्स ब्राइटनेस भी है.
Noise ColorFit Ore भारत में लॉन्च, शानदार खूबियों से लैस स्मार्टवॉच की इतनी कम है कीमत - Noise ColorFit Ore smartwatch
Noise ColorFit Ore Launched in India : नोइज कलरफिट ओर ने 3 हजार से भी कम दाम में नया स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च कर दिया है. शानदार खूबियों से है लैस स्मार्टवॉच के बारे में यहां जानें सबकुछ.
Published : Apr 6, 2024, 1:40 PM IST
बता दें कि एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ नोइज कलरफिट ओर का लेटेस्ट मॉडल देखते ही बन रहा है. स्मार्टवॉच 100+ क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस को भी सपोर्ट करता है. इस बीच बता दें कि ऑनबोर्ड सेंसर में 24×7 हार्ट बीट मॉनिटरिंग भी है. SpO2, स्लीप ट्रैकिंग फीचर्स स्मार्टवॉच को और भी शानदार बनाते हैं. आगे बता दें कि नॉइज कलरफिट की कीमत 6,999 रुपये निर्धारित की गई है. यह आज (6 अप्रैल) 12 बजे से अमेजन और ब्रांड की ऑफिशियल साइट पर 2,999 रुपये की स्पेशल कीमत में मिलेगा.
नोइज कलरफिट ओर की शानदार खूबियों पर डालिए एक नजर-
- नॉइज कलरफिट ओर में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 7 दिनों तक और 2 दिनों तक की कुल बैटरी लाइफ है.
- डिवाइस में आईपी रेटिंग है.
- वॉच में स्मार्ट नोटिफिकेशन है.
- इसके साथ ही वॉच में कैमरा कंट्रोल, मौसम अपडेट, 100+ स्पोर्ट्स मोड, म्यूजिक कंट्रोल भी शामिल है.
- नॉइज कलरफिट ओर कई खूबसूरत रंगों में उपलब्ध है. इन रंगों में स्पेस ब्लू, एलीट ब्लैक, क्लासिक ब्राउन, जेट ब्लैक के साथ एलीट सिल्वर कलर भी शामिल है.
- नोइज कलरफिट ओर मेटल, लेदर और सिलिकॉन पट्टियों में उपलब्ध होगा.
- स्मार्टवॉच में AI वॉयस असिस्टेंट भी है.
- यही नहीं आप वॉच पर QR कोड की माध्यम से पेमेंट भी कर सकते हैं.
- नॉइज कलरफिट ओर में बेजेल्स के साथ 4.85 सेमी का डिस्प्ले है.