हैदराबाद: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola अपने नए Moto G35 5G स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और उपलब्धता विवरण के बारे में जानकारी दी है. बता दें कि इस स्मार्टफोन को अगस्त में Moto G55 के साथ चुनिंदा यूरोपीय बाजारों में लॉन्च किया गया था.
लॉन्च डेट के साथ नए Moto G35 5G के भारतीय वर्जन के डिज़ाइन, कलर ऑप्शन और प्रमुख फीचर्स का खुलासा किया गया है. जानकारी के अनुसार फोन का आगामी भारतीय संस्करण अपने यूरोपीय समकक्ष के समान है. हालांकि Motorola ने अभी तक इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी द्वारा जारी टीजर से इसकी कीमत का संकेत मिलता है.
Moto G35 5G की लॉन्च डेट जानकारी के अनुसार Moto G35 5G भारत में आगामी 10 दिसंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च डेट की जानकारी Flipkart माइक्रोसाइट पर जारी एक पोस्टर से सामने आई है. इससे पता चलता है कि फोन वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स साइट के माध्यम से देश में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
Moto G35 5G की कीमत नए Moto G35 5G के लिए जारी टीजर में इस बात का दावा किया गया है कि यह स्मार्टफोन देश में अपने सेगमेंट का सबसे तेज 5G फोन होगा. टीजर इमेज से पता चलता है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को '5G smartphones under Rs. 10,000' के रूप में परिभाषित किया है.
Moto G35 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन इसके डिजाइन की बात करें तो भारत में लॉन्च होने वाले Moto G35 5G में यूरोपीय वर्जन की तरह वीगन लेदर का डिजाइन दिया जाएगा. इस फोन को ब्लैक, ग्रीन और रेड कलर में पेश किया जाएगा. हालांकि इसके कलर ऑप्शन के नामों की पुष्टि नहीं की है. यूरोप में इसे गुआवा रेड, लीफ़ ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में बेचा जाता है.
कंपनी द्वारा जारी टीजर इमेज से जानकारी मिलती है कि Moto G35 5G में 6.7 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन दी जाएगी, जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1,000nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है. डिस्प्ले विज़न बूस्टर और नाइट विज़न मोड को सपोर्ट के साथ आता है.
मौजूदा यूरोपीय वर्जन की तरह ही भारत में लॉन्च होने वाले Moto G35 5G को Unisoc T760 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें कम से कम 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा. इसमें अतिरिक्त 4GB तक के RAM विस्तार का विकल्प मिल सकता है. यह फ़ोन Android 14-आधारित OS के साथ आएगा, जिसके ऊपर Hello UI का सपोर्ट मिलेगा.
Moto G35 5G का कैमरा सेटअप ऑप्टिक्स के लिए, Moto G35 5G के भारतीय वैरिएंट में 50-मेगापिक्सल क्वाड-पिक्सल मुख्य रियर कैमरा सेंसर के साथ-साथ 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जाएगा. इसके भारतीय वर्जन में 5,000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है.
इसकी बैटरी 20W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP52 रेटिंग दी गई है. फोन में डॉल्बी एटमॉस-समर्थित डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं. हैंडसेट की मोटाई 7.79 मिमी होगी और इसका वजन 185 ग्राम होगा.