दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

भारत में लॉन्च हुई नई Kawasaki KLX230, जानें क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशन - KAWASAKI KLX230 LAUNCHED

Kawasaki India ने अपनी Kawasaki KLX230 को लॉन्च कर दिया है. इस डर्ट बाइक को 3.30 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है.

Kawasaki KLX230
Kawasaki KLX230 (फोटो - Kawasaki India)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Dec 26, 2024, 12:06 PM IST

हैदराबाद: मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Kawasaki India ने अपनी Kawasaki KLX230 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस डर्ट बाइक को 3.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) की कीमत पर लॉन्च किया है. मौजूदा समय में यह मोटरसाइकिल भारत में बिकने वाली सबसे महंगी रोड-लीगल डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल है.

Kawasaki KLX230 के स्पेसिफिकेशन
नई Kawasaki KLX230 में 233cc का एयर-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 8,000rpm पर 18bhp की पावर और 6,400rpm पर 18.3Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

इस मोटरसाइकिल का फ्यूल टैंक अपेक्षाकृत छोटा है, जोकि सिर्फ 7.6 लीटर का है. इसमें आगे की तरफ 240mm के ट्रैवल के साथ 37mm का टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ 250mm के ट्रैवल के साथ मोनोशॉक एब्जॉर्बर लगाया गया है.

Kawasaki KLX230 के फीचर्स
मोटरसाइकिल में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसकी फीचर लिस्ट काफी छोटी है और इसमें मोनोटोन एलसीडी दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसके अलावा यह बाइक डुअल चैनल ABS के साथ आती है. KLX230 का वजन 139 किलोग्राम है, जो अपेक्षाकृत हल्का है, और इसकी लंबी सीट की ऊंचाई 880 मिमी है. हालांकि, छोटे राइडर्स के लिए एक वैकल्पिक निचली सीट का विकल्प भी दिया गया है.

Kawasaki KLX230 के प्रतिद्वंद्वी
मौजूदा समय में Kawasaki KLX230 का मुकाबला Hero Xpulse 200 4V और Xpulse 200 4V Pro से होता है, जिनकी कीमत क्रमशः 1.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) और 1.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) है. इनकी तुलना में Kawasaki KLX230 को दोगुना महंगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details