दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

इंस्टाग्राम ने पेश किया Edits नाम का एडिटिंग ऐप, क्रिएटर्स फोन से ही बना पाएंगे शानदार वीडियो - INSTAGRAM VIDEO EDITING APP

इंस्टाग्राम ने एडिट्स नाम के एक नए वीडियो एडिटिंग ऐप का ऐलान किया है. आइए हम आपको इस ऐप की खास बातें बताते हैं.

Edits is a standalone video editing application
इंस्टाग्राम का वीडियो एडिटिंग ऐप EDITS (फोटो - ETV Bharat via Apple App Store)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 20, 2025, 5:53 PM IST

हैदराबाद: इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने अपने यूज़र्स और खासतौर पर वीडियो क्रिएटर्स के लिए कुछ नए ऐलान किए हैं. इनमें रील्स की लंबाई को बढ़ाना और वीडियो क्रिएटर्स के लिए एक नए डेडिकेटेड एडिंग ऐप का लॉन्च करना शामिल है. इंस्टाग्राम पर वीडियो यानी रील्स डालने वाले यूज़र्स अब अधिकतम 3 मिनट की रील्स बना सकते हैं. इसके अलावा यूज़र्स अपनी रील्स को एडिट करने के लिए इंस्टाग्राम के एक नए ऐप, एडिट्स (Edits) का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया Edits फीचर

इंस्टाग्राम ने अपने यूज़र्स को रील्ड एडिट करने की बेहतर सुविधा देने के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप का नाम Edits है. इस ऐप में यूज़र्स पहले से भी ज्यादा क्रिएटिव तरीके से वीडियो को ए़डिट कर सकते हैं. इस ऐप में वीडियो ए़डिट करने के लिए इंस्टाग्राम ऐप में मौजूद एडिट टूल्स से कहीं बेहतर और ज्यादा टूल्स उपलब्ध होंगे. यह मोबाइल वीडियो ए़डिटिंग ऐप है, जिसमें हाई क्वालिटी वीडियो कैप्चर, ड्राफ्ट्स और वीडियो के लिए डेडिकेटेड टैब्स, रेजॉल्यूशन के लिए कैमरा सेटिंग्स, फ्रेम रेट और डायनमिक रेंज समेत कई खास फीचर्स होंगे. इसके अलावा इंस्टाग्राम के इस नए एडिटिंग ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई फीचर्स भी होंगे, जिनकी मदद से यूज़र्स को शानदार एनिमेशन्स के साथ वीडियो एडिट करने का मौका मिलेगा.

Edits में यूज़र्स को क्या बेहतर सुविधाएं मिलेंगी

इंस्टाग्राम हेड ने अपने इंस्टाग्राम और थ्रेड्स पर पोस्ट किए गए वीडियो पोस्ट के जरिए इस नए ऐप Edits के बारे में जानकारी दी. उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि, "हमने आज एक नए ऐप Edits को लॉन्च किया है. यह ऐप उन लोगों के लिए है, जो अपने फोन में वीडियो बनाते हैं." उन्होंने आगे कहा कि, "आजकल काफी कुछ हो रहा है, लेकिन चाहे कुछ भी हो, हमारा कर्तव्य है कि हम क्रिएटर्स के लिए यथासंभव बेस्ट टूल्स लेकर आए. Edits सिर्फ एक साधारण एडिटिंग ऐप नहीं है. यह क्रिएटिव टूल्स का एक पूरा पिटारा है, जिसमें यूज़र्स को सबकुछ मिलेगा. इसमें इन्सपिरेशन के लिए एक डेडीकेटेड टैब है, दूसरा टैब आपके पुराने आइडिया ट्रैक करने के लिए है, इसमें वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए एक काफी हाई क्वालिटी वाला कैमरा है और इसके अलावा भी इसमें वो भी एडिटिंग टूल्स मौजूद हैं, जो आप वीडियो एडिट करने के लिए उम्मीद करते हैं. आप इसके जरिए ड्राफ्ट्स को दोस्तों या अन्य क्रिएटर्स के साथ शेयर कर सकते हैं. अगर आप अपनी वीडियोज़ को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं तो उसके इन्साइट्स भी आप इस ऐप पर देख पाएंगे."

पहले iOS, फिर Android

इंस्टाग्राम के इस वीडियो एटिडिंग ऐप से एडिट किए गए वीडियोज़ को आप इंस्टाग्राम के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपलोड कर सकते हैं. इंस्टाग्राम हेड ने बताया कि, "फिलहाल एप्पल यूज़र्स इस ऐप को iOS ऐप स्टोर से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं, और एंड्रॉयड डिवाइस पर भी यह ऐप जल्द ही आने वाला है. यह ऐप अगले महीने तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं होगा. तब तक हम वीडियो क्रिएटर्स के फीडबैक के अनुसार ऐप को बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं ताकी उनका अनुभव बेहतर हो सके."

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details