हैदराबाद: चीन की स्मार्टफोन कंपनी हुआवे (Huawei) ने सितंबर 2024 में दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड यानी तीन बार मुड़ने वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया था, लेकिन उस वक्त कंपनी ने इस फोन को सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया था. इस फोन का नाम Huawei Mate XT है. अब कंपनी इस फोन को घरेलू मार्केट के बाहर यानी ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च कर सकती है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस फोन को ग्लोबल सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है और कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से चीन के बाहर इस फोन को लॉन्च करने का ऐलान भी कर दिया है.
क्या ग्लोबली लॉन्च होगा फोन?
5 फरवरी, 2025 को Huawei Mobiles ने अपने आधिकारिक एक्स (पुराना नाम ट्विटर) के जरिए ऐलान किया है कि वो अपने इस दुनिया के पहले ट्राई-फोल्ड फोन यानी Huawei Mate XT को चीन के बाहर, 18 फरवरी 2025 को लॉन्च करने वाले हैं. कंपनी ने अपने पोस्ट के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें ट्राई-फोल्ड फोन की लॉन्च डेट और लॉन्च इवेंट की लोकेशन की डिटेल भी दी गई है. कंपनी कुआलालंपुर में अपने इस फोन का लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाली है.
इससे पहले Huawei Mate XT को मॉडल नंबर GRL-LX9 के साथ UAE का TDRA सर्टिफिकेशन मिला है. इस लिस्टिंग में फोन का मार्केटिंग नाम वाले कॉलम में Huawei Mate XT, जिससे इस फोन की पुष्टि होती है. प्रोडक्ट टाइप में मोबाइल फोन लिखा हुआ है और संस्था नाम Huawei Tech UAE मेंशन किया गया है.
दुनिया के इस पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन के बारे में TDRA सर्टिफिकेशन से अन्य किसी चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि इस फोन को 2025 के पहले क्वार्टर तक में लॉन्च किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो मार्च 2025 तक में ही Huawei Mate XT को ग्लोबली लॉन्च कर दिया जाएगा.
इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, इस बात की बहुत ज्यादा उम्मीद है कि ग्लोबल वर्ज़न के स्पेसिफिकेशन्स भी चाइनीज़ वर्ज़न जैसे ही होंगे. आइए हम आपको दुनिया के पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन के चीनी वर्ज़न के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.
इस फोन का डिस्प्ले
यह ट्रिपल फोल्डिंग स्मार्टफोन है. इस कारण इस फोन के डिस्प्ले को तीन तरह से नापा जा सकता है.
फोल्डेड मोड में इस फोन की डिस्प्ले का साइज 6.4 इंच होता है, जो एक OLED डिस्प्ले है.
सेमी-अनफोल्ड मोड में इस फोन की स्क्रीन का साइज 7.9 इंच हो जाता है, जो कि एक 2K डिस्प्ले होता है.