हैदराबाद: यार मोबाइल पुराना हो गया, बहुत स्लो चलता है... अब नया लेना है. यही सोच रहे हैं आप? तो सबसे पहले कान खोलकर सुन लीजिए कि आपका फोन डेड नहीं हुआ है और आप उसे फिर से एकदम नया और फास्ट कर सकते हैं. जी हां! खिल गए ना चेहरे...कुछ नए सेटिंग्स और ट्रिक्स के साथ आपके पुराने Android फोन को बस कुछ मदद की जरूरत है. Reboot,OS अपडेट, बैटरी-बूस्टिंग संग यहां देखिए ट्रिक्स.
एंड्रॉइड फोन को ऐसे करें फास्ट-
- फैक्टरी रीसेट करें
- एंड्रॉइड अपडेट की करें जांच
- एंड्रॉइड फोन को रोज करें रीस्टार्ट
- Chrome का लाइट मोड करें ऑन
- यूज ना होने वाले एप्स को कहें बाय-बाय
- ऑन करें डार्क मोड
- लार्ज साइज फाइल्स को SD कार्ड या Google Drive में करें सेव
फैक्टरी रीसेट करें
अपने स्लो रन स्मार्टफोन के फैक्टरी रीसेट को करना फोन के लिए फायदेमंद है. एंड्रॉयड को क्लियर या अनयूजफुल, जंक एप्स को हटाना उसे फास्ट करने की पहली सीढ़ी माना जा सकता है. ऐसे एप्स आपके फोन की एज को कम कर रहे हैं तो ऐसे में सभी डेटा को इरेज कर देना फायदेमंद हो सकता है. फोन के बैकअप को लेने के बाद ऑप्शन पर जाएं और टैप कर फैक्टरी रीसेट करें.
एंड्रॉइड अपडेट की करें जांच
फोन की हेल्थ के लिए एंड्रॉयड अपडेट भी बेहद आवश्यक है. Google पिक्सेल और नेक्सस फोन एंड्रॉइड ऑटोमेटिक अपडेट होते रहते हैं. हालांकि, अन्य फोन ऐसे नहीं हैं तो उसके लिए हाथ आपको ही आगे बढ़ाना होगा. एंड्रॉयड अपडेट के लिए आमतौर पर कोई नोटिफिकेशन नहीं आता है तो ऐसे में मोबाइल के एंड्रॉइड अपडेट की जांच हमेशा करते रहें.