दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

ऐसे करें अपने पुराने और स्लो Android फोन को न्यू, चलेगा नहीं... घोड़े की रफ्तार से दौड़ेगा - how to make old android faster - HOW TO MAKE OLD ANDROID FASTER

आपका पुराना Android मोबाइल फोन स्लो चल रहा है और आप बदलने की सोच रहे हैं? तो रूकिए और सुनिए भी कि आपका फोन खत्म नहीं हुआ है. इसे फास्ट और लंबे समय तक चलने के लिए इन ट्रिक्स को फटाफट अप्लाई कर डालिए और फिर देखिए आपका पुराना फोन झट से एकदम नया बन जाएगा. यहां देखिए Tricks For Android.

how to make old android mobile faster
मोबाइल फोन को करें फास्ट (canva)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 4, 2024, 5:48 PM IST

Updated : May 4, 2024, 6:22 PM IST

हैदराबाद: यार मोबाइल पुराना हो गया, बहुत स्लो चलता है... अब नया लेना है. यही सोच रहे हैं आप? तो सबसे पहले कान खोलकर सुन लीजिए कि आपका फोन डेड नहीं हुआ है और आप उसे फिर से एकदम नया और फास्ट कर सकते हैं. जी हां! खिल गए ना चेहरे...कुछ नए सेटिंग्स और ट्रिक्स के साथ आपके पुराने Android फोन को बस कुछ मदद की जरूरत है. Reboot,OS अपडेट, बैटरी-बूस्टिंग संग यहां देखिए ट्रिक्स.

मोबाइल को ऐसे करें फास्ट (canva)

एंड्रॉइड फोन को ऐसे करें फास्ट-

  1. फैक्टरी रीसेट करें
  2. एंड्रॉइड अपडेट की करें जांच
  3. एंड्रॉइड फोन को रोज करें रीस्टार्ट
  4. Chrome का लाइट मोड करें ऑन
  5. यूज ना होने वाले एप्स को कहें बाय-बाय
  6. ऑन करें डार्क मोड
  7. लार्ज साइज फाइल्स को SD कार्ड या Google Drive में करें सेव
मोबाइल को ऐसे करें फास्ट (canva)

फैक्टरी रीसेट करें
अपने स्लो रन स्मार्टफोन के फैक्टरी रीसेट को करना फोन के लिए फायदेमंद है. एंड्रॉयड को क्लियर या अनयूजफुल, जंक एप्स को हटाना उसे फास्ट करने की पहली सीढ़ी माना जा सकता है. ऐसे एप्स आपके फोन की एज को कम कर रहे हैं तो ऐसे में सभी डेटा को इरेज कर देना फायदेमंद हो सकता है. फोन के बैकअप को लेने के बाद ऑप्शन पर जाएं और टैप कर फैक्टरी रीसेट करें.

एंड्रॉइड अपडेट की करें जांच
फोन की हेल्थ के लिए एंड्रॉयड अपडेट भी बेहद आवश्यक है. Google पिक्सेल और नेक्सस फोन एंड्रॉइड ऑटोमेटिक अपडेट होते रहते हैं. हालांकि, अन्य फोन ऐसे नहीं हैं तो उसके लिए हाथ आपको ही आगे बढ़ाना होगा. एंड्रॉयड अपडेट के लिए आमतौर पर कोई नोटिफिकेशन नहीं आता है तो ऐसे में मोबाइल के एंड्रॉइड अपडेट की जांच हमेशा करते रहें.

एंड्रॉइड फोन को रोज करें रीस्टार्ट
रीस्टार्ट फोन के लिए रामबाण की तरह होता है.30 सेकंड का एक साधारण सा रीस्टार्ट आपकी मेमोरी को खाली करके, बैकग्राउंड एप्स और बैकग्राउंड में चल रही समस्याओं को खत्म कर देता है और फोन की स्पीड बढ़ जाती है.

मोबाइल को ऐसे करें फास्ट (canva)

यूज ना होने वाले एप्स को कहें बाय-बाय
स्मार्टफोन में हम कई एप्स को इंस्टॉल कर लेते हैं. हालांकि, इनमें से कई एप्स हमारे किसी काम के नहीं होते हैं तो ऐसे में इन एप्स को बेवजह अपने फोन में जगह घेरने ना दें और उन्हें अनइंस्टॉल कर दें.

ऑन करें डार्क मोड
कुछ सिंपल ट्रिक्स के साथ आपका मोबाइल फोन जी भर के सांस ले सकता है. इन कमाल के ट्रिक्स में से एक के अनुसार यदि आपके एंड्रॉइड फोन में OLED स्क्रीन है तो उसके डार्क मोड को ऑन कर दें, जिससे उसकी बैटरी लाइफ बढ़ सके. इसके साथ ही स्क्रीन रिजॉल्यूशन को भी कम करें, जो कि बैटरी को सेव कर सके. ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले को भी ऑफ रखें. क्योंकी यह मोड बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है तो ऐसे में इस मोड को ऑफ ही रखें और जब नोटिफिकेशन देखना हो तो ऑन कर लें.

लार्ज साइज फाइल्स को SD कार्ड या Google Drive में करें सेव
फोन में लार्ज साइज की फाइल्स को सेव करना फोन की हेल्थ के लिए सही नहीं है. इन फाइल्स की बोझ से फोन स्लो हो जाते हैं. ऐसे में लार्ज साइज फाइल्स को SD कार्ड या Google Drive में करें सेव करना सही रहता है.

यह भी पढ़ें:AC इंस्टॉल कराते समय हाइट को लेकर ना करें ये गलती, यहां लगवाएं तो मिलेगी परफेक्ट कूलिंग
Last Updated : May 4, 2024, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details