नई दिल्ली:महंगाई के इस दौर में लोग पैसे बचाने के लिए क्या कुछ नहीं करते. सब्जी खरीदने से लेकर होम अप्लायंस के इस्तेमाल तक लोग हर जगह पैसे की बचाने की कोशिश करते हैं. इतना ही नहीं कुछ इस जुगत में लगे रहते हैं कि घर का बिजली बिल काम आए. इसके लिए वह कई तरह के टिप्स भी फॉलो करते हैं.
बिजली का बिल घटाने के लिए लोग बिजली की ज्यादा खपत करने वाले होम अप्लायंस को इस्तेमाल करने से बचते हैं. हालांकि, कई चीजें ऐसी जिनकी उन पर नजर नहीं पड़ती, लेकिन वह लगातार बिजली कंज्यूम करती हैं. इनमें से एक है स्विच बोर्ड पर लगी रेड लाइट, जो लगभग हमेशा ऑन रहती है और लगातार बिजली की खपत करती है.
लाइट आने का संकेत है लाल बत्ती
दरअसल, स्विच बोर्ड पर लगी यह रेड लाइट एक इंडिकेटर होती है, जो बताती है कि घर में बिजली है या नहीं. यह इंडिकेटर जब तक स्वीच बोर्ड में लाइट आती है , तब तक ऑन रहेता है और लगातार बिजली की खपत करता है. मान लीजिए अगर आपके घर में 24 घंट बिजली आती है, तो यह पूरे दिन बिजली खपत करेगा, जिससे बिजली के बिल में इजाफा होगा.