नई दिल्ली: मोबाइल हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. रोटी, कपड़ा और मकान की तरह ही आज मोबाइल हमारे के लिए काफी जरूरी है. आज कल लोग अपना ज्यादातर वक्त मोबाइल फोन यूज करते हुए बिताते हैं. वे अपने स्मार्टफोन पर घंटों तक सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, गाने सुनते हैं और मूवीज देखते हैं.
यह ही वजह है कि आज मोबाइल हर समय हमारे साथ ही रहता है. बेशक मोबाइल के कई फायदें हैं. इसके चलते हमारा जीवन आसान हो गया है. मोबाइल की मदद से अपने कई काम आराम से घर बैठे-बैठे कर सकते हैं. शॉपिंग से लेकर बिजली का बिल जमा करने तक आज हमारे कई काम मोबाइल से हो जाते हैं. हालांकि, मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करना हानिकारक होता है.
ज्यादा मोबाइल यूज करने से आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. कई लोग मोबाइल पर घंटों तक बात करते हैं और गेम खेलते हैं. ऐसा करना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. हालांकि, सवाल यह उठता है कि आखिर फोन पर कितनी देर बात करना सेहत के लिए ठीक होता है?
फोन से निकलते हैं हानिकारक रेडिएशन
वैसे इस सवाल का कोई उचित जवाब नहीं है, लेकिन फोन पर ज्यादा देर बात नहीं करनी चाहिए, क्योंकि उससे हानिकारक रेडिएशन निकलता है.एक रिपोर्ट के मुताबिक मानव शरीर के लिए 0.60 वाट/किलोग्राम से ज्यादा का रेडिएशन खतरनाक होता है.आपको जानकर हैरानी होगी कि स्मार्टफोन से निकलने वाले रेडिएशन इसका दोगुना से भी ज्यादा होता है.
यह रेडिएशन इतना खतरनाक होता है कि इससे कैंसर जैसी बीमारियां हो जाती हैं, इसके अलावा मेल फर्टिलाइजेशन में भी कमी आ सकती है. डब्लूएचओ की एक रिपोर्ट के अनुसार फोन का ज्यादा इस्तेमाल दिमागी सेल्स भी कमजोर होने लगते हैं.