धमाल मचाने को तैयार Google Pixel 8a, लीक वीडियो से सामने आई AI फीचर्स समेत ये खासियत - Google Pixel 8a features - GOOGLE PIXEL 8A FEATURES
Google Pixel 8a Features Leaks : गूगल का स्मार्टफोन मार्केट में धमाल मचाने को तैयार है. लॉन्च से पहले Google Pixel 8a का वीडियो लीक हो चुका है. वीडियो में Google I/O, AI फीचर्स सॉफ्टवेयर सपोर्ट का खुलासा हुआ है. यहां जानिए वीडियो से सामने आए हर एक डिटेल्स को यहां-
![धमाल मचाने को तैयार Google Pixel 8a, लीक वीडियो से सामने आई AI फीचर्स समेत ये खासियत - Google Pixel 8a features Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-04-2024/1200-675-21337782-thumbnail-16x9-image.jpg)
Etv Bharat
Published : Apr 28, 2024, 7:20 PM IST
हैदराबाद: तगड़े फीचर्स और अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ गूगल का स्मार्टफोन Google Pixel 8a मार्केट में धमाल मचाने को तैयार हैं. ऐसे में उम्मीद है कि Google Pixel 8a 14 मई से शुरू हो रहे Google I/O सम्मेलन में लॉन्च हो. हालांकि, कंपनी ने लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. वहीं, लॉन्च से पहले Google Pixel 8a का वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें Google Pixel 8a के फीचर्स के साथ डिजाइन भी लीक हो चुके हैं. यहां देखिए-