दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

AI फीचर्स से लैस हुआ Google Chrome, शॉपिंग से लेकर सर्चिंग तक ये काम होंगे आसान - Google Chrome - GOOGLE CHROME

Google Chrome AI Features: गूगल ने अपने वेब ब्राउजर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जोड़ दिया है. ऐसे में अगर आप गूगल क्रोम इस्तेमाल करते हैं तो आपके कई काम आसान होने जा रहे हैं.

AI फीचर्स से लैस हुआ Google Chrome
AI फीचर्स से लैस हुआ Google Chrome (Google Play)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 4, 2024, 1:30 PM IST

नई दिल्ली: अगर आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. गूगल ने क्रोम के लिए तीन नए फीचर्स जारी किए हैं. वेब ब्राउजर के लिए लॉन्च किए गए ये तीनों फीचर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस किया है. इनके आने से क्रोम और भी ज्यादा यूजर फ्रेंडली हो जाएगा.

नए फीचर्स आने के बाद आप गूगल लेंस का इस्तेमाल डेस्कटॉप पर भी कर सकते हैं. इसके साथ ही टैब कम्पेयर के जरिए आप आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं. साथ ही गूगल क्रोम की हिस्ट्री को भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से इंटीग्रेड किया गया है. इन फीचर्स के आने के बाद न सिर्फ आपका काम आसान होगा, बल्कि यूजर एक्सपीरियंस भी शानदार हो जाएगा.

इस संबंध में क्रोम की वाइस प्रेसिंडेट पेरिसा तबरेज ने कहा कि पिछले कुछ सालों में, हम क्रोम में ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस तेज, सुरक्षित और ज्यादा मददगार बनाने के लिए AI का इस्तेमाल कर रहे हैं, जैसे कि मैलेशियस साइटंस से बचने में आपकी मदद करना, ऑडियो के साथ मीडिया के लिए रीयल-टाइम कैप्शन बनाना, अपने टैब को बेहतर तरीके से व्यवस्थित करना और अधिक आत्मविश्वास के साथ लिखना. अब तीन नई AI फीचर्स - लेटेस्ट Google AI और Gemini मॉडल का उपयोग करके क्रोम में आ रही हैं .

क्रोम में AI गूगल लेंस
गूगल ने नए AI क्रोम अपडेट आने के बाद गूगल लेंस को डेस्कटॉप में ऐड कर दिया है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको बस गूगल लेंस आइकॉन पर क्लिक करना होगा. इसके साथ ही आप गूगल पर जो कुछ सर्च करेंगे, आपको इसका बेहतर रिजल्ट मिलेगा. इतना ही नहीं अब विजुअल मैच में आपको फोटो और वीडियो भी रिजल्ट में दिखाई देगा. AI फीचर्स के आने से आपको अपनी सर्च से संबंधित चीजें आसानी से मिल जाएंगी. साथ ही रिजल्ट साइड पैनल में दिखेगा. यह आपको संबंधित वेबसाइट्स, वीडियो और फोटोज की जानकारी भी देगा .

कैसे यूज करें गूगल लैंस?
गूगल लैंस इस्तेमाल करने के लिए आप एड्रेस बार में गूगल लेंस आइकन सेलेक्ट करना होगा, फिर जो कुछ भी आप सर्च करना चाहते हैं, उस पर क्लिक या ड्रैग करेंगे. आप राइट-क्लिक या तीन डॉट मेनू से भी Google Lens को इनवोक कर सकते हैं. सेलेक्ट करने के बाद आपको साइड पैनल में विज़ुअल मैच और रिजल्ट दिखाई देंगे. फिर आप रंग, ब्रांड या किसी अन्य डिटेल के आधार पर अपनी सर्च के लिए मल्टीसर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपके सवाल के आधार पर क्रोम आपको एक AI ओवरव्यू रेस्पांस दे सकता है जो पूरे वेब से सबसे प्रासंगिक जानकारी पर आधारित होगा.

प्रोडक्ट कम्पेयर कर सकेंगे यूजर्स
गूगल क्रोम में यूजर्स को AI बेस्ड प्रोडक्ट कम्पेयर फीचर भी मिलेगा. यह फीचर ऑनलाइन शॉपिंग में मदद करेगा. जब आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे होते हैं, तो आप खुद को समीक्षाएं पढ़ने और कीमतों पर रिसर्च करने के लिए कई टैब ओपन करने पड़ते हैं. इस फीचर के आने के बाद आपको इससे छुटाकार मिल सकता है. इस फीचर्स से आपको टैब बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि आप एक ही जगह अलग-अलग प्रोडक्ट्स की खासियत, कीमत और रेटिंग देख सकेंगे.

क्रोम हिस्ट्री चेक करना होगी आसान
क्रोम हिस्ट्री एक ऐसा फीचर है, जो पहले से ही आपको उस साइट को सर्च में मदद करता है जिसे आपने पहले देखा था, लेकिन उसे सेव नहीं किया था. हालांकि, अब गूगल ने इसे AI से जोड़ दिया. इसके जरिए उन साइटों को सर्च करने और आसान हो जाएगा, जिन्हें आप पहले कभी सर्च कर चुके हैं.

कैसे चेक करें हिस्ट्री?
इसके आपको बस एक्सेस करना होगा और लिखना होगा कि पिछले हफ्ते मैंने कौन सी आइसक्रीम की दुकान देखी थी? या मैंने कौन सा रेस्ट्रां देखा था वगैरा. इतना लिखते ही गूगल आपको उस पेज पर ले जाएगा. इस सुविधा का उपयोग करना पूरी तरह से वैकल्पिक होगा. आप इसे अपनी सेटिंग में आसानी से चालू या बंद कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- iPhone यूजर्स के लिए चेतावनी, तुरंत करें ये काम, वरना हैकर्स के इशारों पर चलेगा आपका डिवाइस

ABOUT THE AUTHOR

...view details