हैदराबाद: Gmail अपने यूजर्स के लिए न्यू फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है. जी हां! दरअसल, Google, Google Assistant को जेमिनी फीचर के साथ बदलने की तैयारी कर रहा है. इस फीचर के बाद यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से चलने वाले जेमिनी के साथ जीमेल बेहतर सुविधा देने वाला बन जाएगा. गूगल के नए फीचर से लंबे ईमेल को यूजर्स समरी के साथ भेज सकेंगे.
अब Email को Summarize कर सकेंगे यूजर्स, AI फीचर लाने की तैयारी में Gmail - Gmail App Summarize Emails - GMAIL APP SUMMARIZE EMAILS
Gmail App Summarize Emails : एंड्रॉइड यूजर्स के लिए Gmail जल्द ही AI फीचर लाने की तैयारी में है. यूजर्स इस फीचर की मदद से ईमेल पर एआई उत्तर भेज सकेंगे. इसके साथ ही अपने ईमेल को समरी भी कर सकेंगे. यहां जानें सबकुछ.
Published : Apr 30, 2024, 7:05 PM IST
ऐसे कर सकेंगे न्यू फीचर को यूज
बता दें कि गूगल जीमेल ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है. इस फीचर के मोबाइल एप में लाने से यूजर्स को बड़ी सुविधा मिलेगी. यूजर्स केवल एक टैप से लंबे ईमेल को समरी कर सकेंगे. जीमेल एप में Subject के नीचे स्थित एक Summarize this email बटन पर क्लिक करना पड़ेगा. समरी ईमेल को वे अपने इनबॉक्स में मैनेज करके भी रख सकते हैं. हालांकि, वर्कस्पेस के लिए जीमेल के वेब वर्जन की वर्तमान में सुविधा प्रीमियम यूजर्स के पास उपलब्ध है. जीमेल में जेमिनी इंटीग्रेशन एंड्रॉयड अथॉरिटी के असेंबल डिबग द्वारा शेयर एक लीक स्क्रीनशॉट में जीमेल के जेमिनी के संकेत पर फोकस करता है.
इस दिन लॉन्च हो सकता है Summarize Your Emails फीचर
आगे बता दें कि ईमेल मैनेज बटन पर क्लिक करने पर यूजर्स को जेमिनी के कमाल देखने को मिलेंगे. एक स्लाइड-अप विंडो बुलेट डॉट में ईमेल कंटेंट की समरी पेश करेगी. यही नहीं यूजर्स समरी को देखकर पसंद या नापसंद की प्रतिक्रिया दे सकते हैं. इसके साथ ही आसानी से कॉपी भी कर सकेंगे. निश्चित तौर पर जीमेल की यह सुविधा यूजर्स के लिए फायदेमंद होने वाली है. Google जल्द ही इस सुविधा को रिलीज करने के लिए तैयार है. रिपोर्ट के अनुसार ऑफिशियल रोलआउट 14 मई को होने वाले Google I/O 2024 इवेंट में हो सकता है.
यह भी पढ़ें: पेड यूजर्स के लिए ChatGPT ने लॉन्च किया ये खास फीचर, जानें कैसे करें यूज |