दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

टू स्टेप वेरिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन कोड और एन्क्रिप्शन जैसी सिक्योरिटी, फिर क्यों हैक हो जाता है वॉट्सऐप, ऐसे करें बचाव - Whatsapp Security - WHATSAPP SECURITY

Why WhatsApp Hacked: वॉट्सऐप का दावा है कि प्लेटफॉर्म शेयर किए जा रहे मैसेज, टेक्स्ट, फोटो और वीडियो एंड टू एंड एन्क्रिप्डेट होते हैं और यह पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं. इसके बावजूद हैकर्स वॉटसऐप हैक कर लेते हैं.

क्यों हैक हो जाता है वॉट्सऐप
क्यों हैक हो जाता है वॉट्सऐप (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 15, 2024, 5:44 PM IST

नई दिल्ली:सोशल मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप हमारी लाइफ का एक अहम हिस्सा बन चुका है. लोग इसके जरिए दूर दराज बैठे अपने करीबियों और रिश्तेदारों से आसानी से संपर्क कर सकते हैं. वॉट्सऐप लोगों को एक-दूसरे से कनेक्ट होने के लिए कॉलिंग, मैसेजिंग और वीडियो कॉल की सुविधा देता है. इतना ही नहीं लोग वॉट्सऐप स्टेट्स के जरिए अपनी फीलिंग्स भी लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं.

खास बात यह है कि वॉट्सऐप कॉलिंग और मैसेजिंग एन्क्रिप्शन होती है. कंपनी का दावा है कि इसपर शेयर किए जा रहे मैसेज, टेक्स्ट, फोटो और वीडियो एंड टू एंड एन्क्रिप्डेट होते हैं और यह पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं. इसके अलावा वॉट्सऐप की सिक्योरिटी टू-स्टेप वेरिफिकेशन से भी होती. इनमें भी ताक-झांक या छेड़छाड़ नहीं कर सकता है. हालांकि, कई बार लोग ये शिकायत करते हैं कि उनका वॉट्सऐप हैक हो गया.

लापरवाही के कारण हैक होता है वॉट्सऐप
अब सवाल यह है कि इतनी सिक्योरिटी के बावजूद कैसे किसी का वॉट्सऐप हैक हो जाता है और आपकी जानकारी हैकर्स के पास पहुंच जाती है. बता दें कि वॉट्सऐप या तो आपकी गलती से हैक होता है या फिर आपकी किसी लापरवाही के कारण. हालांकि, थोड़ी सी सावधानी बरत कर आप वॉट्सऐप को हैक होने से रोक सकते हैं.

टू स्टेप वेरिफिकेशन पिन किसी को न दें
बता दें कि वॉट्सऐप को हैक होने से बचाने के लिए जरूरी है कि अपना टू स्टेप वेरिफिकेशन OTP किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. अगर वॉट्सऐप पर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन भी रखा है तो भी थोड़ी सावधानी बरतना जरूरी है. बेशक टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन से सिक्योरिटी काफी ज्यादा बढ़ जाती है. लेकिन इसके लिए आपको एक पिन सेट करना पड़ता है.

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के दौरान वॉट्सऐप आपसे कभी-कभी इस पिन को डालने के लिए कहता है, जिसके बाद ही वॉट्सऐप चैट को एक्सेस किया जाता है. अगर आप ये सिक्योरिटी पिन किसी के साथ अनजाने में शेयर कर देते हैं या फिर किसी को पता चल जाता है तो आपके अकाउंट के हैक हो सकता है.

रजिस्ट्रेशन कोड किसी के साथ न करें शेयर
जब वॉट्सऐप को डिवाइस से लिंक करने के लिए फोन नंबर डाल कर लॉगइन किया जाता है तो फोन पर एक रजिस्ट्रेशन कोड आता है. ऐसे में यह पिन कोड किसी के हाथ लग जाए तो वह आपके अकाउंट को एक्सेस कर सकता है और उसे इस्तेमाल भी कर सकता है. इसलिए इस बात का ध्यान रखे कि आपका वॉट्सऐप रजिस्ट्रेशन कोड किसी के हाथ न लगे.

अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें
वॉट्सऐप हैक करने की एक और वजह अनजान लिंक पर क्लिक करना है. दरअसल, हैकर्स कई बार मैसेज या ईमेल के जरिए अनजान लिंक सेंड करते हैं और आप गलती से भी उसपर क्लिक कर देते हैं, जिससे आपका फोन हैक होने खतरा रहता है. ऐसे में अगर किसी के पास आपके फोन का एक्सेस चला गया तो वह वॉट्सऐप को आराम से पहुंच सकता है.

यह भी पढ़ें- Google Chrome यूजर्स पर मंडरा रहा खतरा, सरकारी एजेंसी की चेतावनी, ऐसे करें बचाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details