हैदराबाद: भारत में बड़ी संख्या में यूजर्स इस इंस्टेंट मैसेंजिंग एप को यूज करते हैं और इसकी डीपी देखने के लिए निश्चित तौर पर नंबर सेव करना पड़ता है. आप यदि बिना सेव किए अनजान नंबर की व्हाट्सएप की डीपी कैसे चेक करें? अपने दोस्त या फैमिली मेंबर से आप पूछ रहे है और उनके पास आपके इस प्रश्न का उत्तर नहीं है तो फिर परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. आपको हम बताएंगे एकदम सिंपल ट्रिक्स.
बता दें कि मेटा के इंस्टेंट मैसेजिंग यूजर्स दुनिया भर में करोड़ों में फैले हुए हैं. किसी अंजान नंबर की व्हाट्सएप डीपी बिना उसका नंबर सेव किए ऐसे करें चेक. इसे करने के कई तरीके हैं-
यहां देखें स्टेप्स-
अपने फोन पर कोई भी वेब ब्राउजर खोलें और http:// wa.me/ पर नंबर 91- टाइप करें और इसके बाद एंटर प्रेस करें.
बिना चैट किए या उसकी DP जांचने के लिए व्हाट्सएप टूल wa me 91 पर आप देख सकते हैं.
इस पर एँटर करते ही वह एक बार फिर से मोबाइल नंबर मांगेगा.
इसके बाद आपको फिर से मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और व्हाट्सएप के माध्यम से भेजें ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं.
इसके बाद व्हाट्सएप स्क्रीन पर रीडायरेक्ट हो जाएगा.
अब आप उनकी डीपी को देख सकेंगे, जिनका नंबर आपने मोबाइल में सेव नहीं किया है.