नई दिल्ली: बारिश का मौसम आ चुका है और देश के कई जिलों में मानसून ने दस्तक दे दी है. वहीं, देश के कई हिस्सों में बारिश भी हो रही है. बारिश के मौसम में तापमान में गिरावट हो जाती है, जिसके चलते ज्यादातर लोग बरसात में कूलर चलाना बंद कर देते हैं और उसे उठाकर रख देते हैं.
हालांकि, ऐसा करते वक्त बहुत से लोग लापरवाही बरतते हैं. यह लापरवाही कई बार लाइफ को खतरे में डाल सकती है. दरअसल, मानसून के मौसम में मच्छरों का खतरा बढ़ जाता हैं. इन मच्छरों से कई गंभीर और जानलेवा बीमारियां का खतरा होता है. इसलिए इस मौसम में मच्छरों से बच कर रहना बहुत जरूरी होता है, लेकिन कूलर को साइड करते वक्त हम एक ऐसी गलती करते हैं, जिससे मच्छर पैदा हो जाते हैं.
कूलर का पानी नहीं निकालते बाहर
दरअसल, कई बार लोग कूलर का इस्तेमाल बंद करने से पहले उसमें भरा पानी बाहर नहीं निकालते हैं. इसकी वजह से उस पानी में मच्छर पैदा हो जाते हैं. यह मच्छर हमारे सेहत के लिए काफी नुकसानदेह होते हैं. इन मच्छरों के काटने से मलेरिया, चिकनगुनिया, वेस्ट नाइल, वायरस जीका, पीला बुखार और डेंगू जैसी बामारी हो सकती हैं.