दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

कूलर को किनारे करते समय आप भी करते हैं लापरवाही तो हो जाएं सावधान, वरना जा सकती है जान! - Air Cooler Water - AIR COOLER WATER

Air Cooler Water: बारिश के मौसम में कूलर को उठाकर रखने से पहले कुछ लोग लापरवाही बरतते हैं. इसके चलते कई बार उनकी जान जोखिम में आ जाती है. हालांकि, छोटी-सी सावधानी से भी आप इससे बच सकते हैं.

cooler
कूलर को किनारे करते समय न बरतें लापरवाही (Getty Images)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 29, 2024, 1:10 PM IST

नई दिल्ली: बारिश का मौसम आ चुका है और देश के कई जिलों में मानसून ने दस्तक दे दी है. वहीं, देश के कई हिस्सों में बारिश भी हो रही है. बारिश के मौसम में तापमान में गिरावट हो जाती है, जिसके चलते ज्यादातर लोग बरसात में कूलर चलाना बंद कर देते हैं और उसे उठाकर रख देते हैं.

हालांकि, ऐसा करते वक्त बहुत से लोग लापरवाही बरतते हैं. यह लापरवाही कई बार लाइफ को खतरे में डाल सकती है. दरअसल, मानसून के मौसम में मच्छरों का खतरा बढ़ जाता हैं. इन मच्छरों से कई गंभीर और जानलेवा बीमारियां का खतरा होता है. इसलिए इस मौसम में मच्छरों से बच कर रहना बहुत जरूरी होता है, लेकिन कूलर को साइड करते वक्त हम एक ऐसी गलती करते हैं, जिससे मच्छर पैदा हो जाते हैं.

कूलर का पानी नहीं निकालते बाहर
दरअसल, कई बार लोग कूलर का इस्तेमाल बंद करने से पहले उसमें भरा पानी बाहर नहीं निकालते हैं. इसकी वजह से उस पानी में मच्छर पैदा हो जाते हैं. यह मच्छर हमारे सेहत के लिए काफी नुकसानदेह होते हैं. इन मच्छरों के काटने से मलेरिया, चिकनगुनिया, वेस्ट नाइल, वायरस जीका, पीला बुखार और डेंगू जैसी बामारी हो सकती हैं.

कूलर का पानी बाहर निकालना न भूलें
कई मामलों में ये बीमारियां आपकी जान भी ले सकती हैं. इसलिए जब भी कूलर न चलाने का मन बनाएं तो उसका पानी पूरी तरह से निकाल दें. अगर पानी निकालते उसमें पानी बच जाता है तो उसे कपड़े से सुखा दें.

समय-समय पर बदलते रहें पानी
इसके अलावा इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि बरसात के समय कूलर को ठीक से साफ किया जाए. अगर आप बरसात के मौसम में भी कूलर को इस्तेमाल करते हैं तो उसका पानी रेगूलर बदलते रहें, ताकि उसमें कीटाणु पैदा न हो सकें और आप इन बीमारियों से खुद को सुरक्षित रख सकें.

यह भी पढ़ें- कूलर की वजह से कमरे में हो रही है उमस या चिपचिपाहट, इन ट्रिक्स का करें इस्तेमाल, दूर होगी दिक्कत

ABOUT THE AUTHOR

...view details