दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

Google AI पर Apple की नजर, iPhone में एड हो सकती है जेमिनी की ये शानदार फैसिलिटी - apple talking to google

Apple Talking To Google AI : Apple अपने iPhones में गूगल के जेमिनी एआई फीचर को एड करने की तैयारी में है, जिसके लिए एप्पल की गूगल एआई के साथ बातचीत चल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 18, 2024, 10:56 PM IST

हैदराबाद: आपके पास आईफोन है तो ये खबर आपके लिए खास तौर पर है. जी हां! हाल ही में एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि गूगल के जेमिनी AI को अपने iPhones में एड करने को लेकर एप्पल बातचीत कर रहा है. जानकारी के अनुसार एप्पल अपने आईफोन्स में गूगल AI सुविधाओं की एक सीरीज को एड करने जा रहा है.

एप्पल

इसी साल हो सकती है अनाउंसमेंट
जानकारी के अनुसारGoogle के जेमिनी एआई को एड करने के लिए एप्पल बातचीत कर रहा है और दोनों के बीच हुए फैसले की अनाउंसमेंट इस साल जून तक होने की उम्मीद है. यह एप्पल के वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस के अनुरूप है, जहां प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा चल रही है. रिपोर्ट में इस बात को लेकर भी संभावना है कि एप्पल ओपनएआई और एंथ्रोपिक समेत अन्य कंपनियों से जेनरेटिव एआई पर भी विचार कर सकता है. जेमिनी और एप्पल की लोकप्रियता चरम पर है ऐसे में दोनों साथ में होंगे तो निश्चित तौर पर मार्केट में एक अलग लहर आएगी.

गूगल एआई

गूगल और एप्पल के बीच बड़ी डील
जानकारी के अनुसार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर गूगल और एप्पल के बीच बड़ी डील हो सकती है. Google जेमिनी को तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराता है, जिसका यूज मेन रूप से थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के रुप में होगा. आगे बता दें कि गूगल जेमिनी और एप्पल के जेनेरिक एआई मॉडल के सेट को लाइसेंस देने के लिए बातचीत जोरों पर है. हालांकि, दोनों कंपनियों ने एआई समझौतों या ब्रांडिंग को लेकर फैसला नहीं किया है.

यह भी पढ़ें:हम्म्म्म्म...लिरिक्स याद नहीं तो गुनगुना कर सर्च कर लीजिए सॉन्गस, YouTube Music लेकर आया है ये शानदार फीचर

ABOUT THE AUTHOR

...view details