दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

भारत में लॉन्च हुई 2025 Kawasaki Vulcan S क्रूजर बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

Kawasaki India ने अपनी Vulcan S का 2025 वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, जिसे कंपनी ने 7.10 लाख रुपये में उतारा है.

2025 Kawasaki Vulcan S
2025 Kawasaki Vulcan S क्रूजर बाइक (फोटो - Kawasaki India)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Oct 10, 2024, 5:17 PM IST

हैदराबाद: Kawasaki India ने भारत में अपनी 2025 Kawasaki Vulcan S को लॉन्च कर दिया है. इस मोटरसाइकिल को कंपनी ने 7.10 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है, जो पिछले मॉडल के बराबर ही है. इसमें एकमात्र बदलाव यह हुआ है कि इसमें पर्ल मैट सेज ग्रीन नामक नया कलर ऑप्शन शामिल किया गया है. बाइक के मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Kawasaki Vulcan S में क्रूज़र की तरह ही लो-स्लंग स्टांस है. यह मोटरसाइकिल Royal Enfield Super Meteor 650 की तुलना में अधिक समकालीन दिखती है. इस बाइक में अंडाकार आकार के हेडलैम्प, ब्लैक-आउट कंपोनेंट्स और एलॉय व्हील्स की मौजूदगी इसे आधुनिक लुक देते हैं.

अन्य सभी 650cc Kawasaki की तरह, Vulcan S फीचर के मामले में काफी बुनियादी है, क्योंकि इसमें सेमी-डिजिटल कंसोल है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं. इस बाइक में कंपनी ने 649cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है.

इस इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो 7,500rpm पर 59.9bhp का अधिकतम पावर और 6,600rpm पर 62.4Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. इस मोटरसाइकिल को एक पेरीमीटर फ्रेम पर बनाया गया है, जो 18-17-इंच के अलॉय व्हील पर चलती है.

सस्पेंशन ड्यूटी के लिए 41 मिमी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड-एडजेस्टेबल रियर मोनोशॉक लगाए गए हैं, जबकि ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क का इस्तेमाल किया गया है. बाइक के अन्य प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इसमें 14-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, 235 किलोग्राम का कर्ब वेट, 705 मिमी की सीट की ऊंचाई और 130 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details