छतरपुर: बुंदेलखंड एक छोटे से इलाके के रहने वाले लड़के ने आज क्षेत्र का नाम पूरे देश में रोशन किया है. छतरपुर जिले के ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी में रहने युवराज सिंह गौतम का चयन देल्ही कॉलेज इंदौर मध्य प्रदेश की अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है. अब क्रिकेट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं. वह मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में क्रिकेट में अपना जौहर दिखा चुके हैं. युवराज ऑलराउंड खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं.
- मध्य प्रदेश के सबसे महंगे खिलाड़ी की कमाई करोड़ों में, रातों रात रजत पर बरसे कुबेर
- विदिशा का क्रिकेटर जमाएगा श्रीलंका सीरीज में धाक, अमन चौकसे टीम इंडिया में सिलेक्ट
- 14 साल बाद ग्वालियर में लगेंगे चौके छक्के, इंडिया Vs बांग्लादेश T20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी
वहीं युवराज के पिता व श्री कृष्णा यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति वृजेन्द्र गौतम कहते है "आज मेरा बेटा मेरे सपने को साकार कर रहा है. उसका चयन अंडर 19 टीम के लिए हुआ है, यह मेरे लिए बेहद खुशी का पल है."