रायपुर:छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अपनी ताकत बढ़ाने के लिए आंदोलन की तैयारी में जुट गई है. युवा कांग्रेस ने रायपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब चार साल जनता की लड़ाई लड़ेंगे. रोजगार की मांग और नशे के खिलाफ आने वाले चार सालों तक आंदोलन चलेगा. युवा कांग्रेस ने कहा कि पहले रोजगार को लेकर दिल्ली में कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. यह प्रदर्शन 16 अक्टूबर को होने जा रहा है. जिसमें देशभर से युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. दिल्ली के बाद पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
रोजगार की मांग और नशे के खिलाफ प्रदर्शन: 16 अक्टूबर को होने वाले प्रदर्शन के दौरान नशे को खत्म करने और युवाओं को रोजगार देने की मांग की जाएगी.आयोजन में छत्तीसगढ़ से भी सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. युवा कांग्रेस के मुताबिक छत्तीसगढ़ से करीब 1000 से 1200 कार्यकर्ता इस आंदोलन में शामिल होंगे. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने इस मौके पर एक पोस्टर भी जारी किया.