छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में यूथ कांग्रेस का मेगा प्रोटेस्ट प्लान, रोजगार और नशा के मुद्दे पर 4 साल विरोध प्रदर्शन की रणनीति - CONGRESS PROTEST FOR EMPLOYMENT

दिल्ली के बाद छत्तीसगढ़ में रोजगार की मांग और नशे के बढ़ते चलन के खिलाफ कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में है.

Yoyth Congress Mega Protest Plan
यूथ कांग्रेस का मेगा प्रोटेस्ट प्लान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 14, 2024, 4:57 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अपनी ताकत बढ़ाने के लिए आंदोलन की तैयारी में जुट गई है. युवा कांग्रेस ने रायपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब चार साल जनता की लड़ाई लड़ेंगे. रोजगार की मांग और नशे के खिलाफ आने वाले चार सालों तक आंदोलन चलेगा. युवा कांग्रेस ने कहा कि पहले रोजगार को लेकर दिल्ली में कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. यह प्रदर्शन 16 अक्टूबर को होने जा रहा है. जिसमें देशभर से युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. दिल्ली के बाद पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

रोजगार की मांग और नशे के खिलाफ प्रदर्शन: 16 अक्टूबर को होने वाले प्रदर्शन के दौरान नशे को खत्म करने और युवाओं को रोजगार देने की मांग की जाएगी.आयोजन में छत्तीसगढ़ से भी सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. युवा कांग्रेस के मुताबिक छत्तीसगढ़ से करीब 1000 से 1200 कार्यकर्ता इस आंदोलन में शामिल होंगे. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने इस मौके पर एक पोस्टर भी जारी किया.

यूथ कांग्रेस का मेगा प्रोटेस्ट प्लान (ETV Bharat)

बड़े बड़े वादे कर बीजेपी सत्ता में आई. सत्ता में आने बाद बीजेपी अपने वादों को भूल गई है.:आकाश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, युवा कांग्रेस, छत्तीसगढ़

कांग्रेस का फोर ईयर प्लान: आकाश शर्मा ने कहा कि लगातार रोजगार के मौके कम हो रहे हैं. नशे गिरफ्त में युवा आते जा रहे हैं. इसी वजह से हमने ये तय किय है कि हम नशे के खिलाफ और रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे. आकाशा शर्मा ने कहा कि ये आंदोलन यहीं पर खत्म नहीं होगा. हम चार सालों तक इस आंदोलन को जारी रखेंगे. हमारी कोशिश है कि युवाओं को रोजगार मिले. नशे की गिरफ्त में आने से युवा बचें

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का दंगल, कांग्रेस बीजेपी ने ठोकी ताल, इन मुद्दों पर होगी सियासी जंग
NRI कोटे से एमबीबीएस में एडमिशन पर सियासी बवाल, कांग्रेस ने सीएम को लिखा खत
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर होगा कांटे का मुकाबला, बीजेपी और कांग्रेस की होगी जोरदार फाइट

ABOUT THE AUTHOR

...view details