दुमका: जिले में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, दुमका शहर के दुधानी चौक पर मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
यह मामला ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारी रामकुमार मंडल ने दर्ज कराया था, जो ग्रामीण कार्य विभाग में सहायक अभियंता हैं. वीडियो की जांच के आधार पर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये दोनों युवक देवघर के रहने वाले हैं और मुहर्रम के दौरान अपने रिश्तेदार से मिलने दुमका आए थे.
क्या है पूरा मामला?
दुमका में मुहर्रम जुलूस के दौरान दुधानी टावर के पास फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले देवघर के दो युवकों को नगर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार मोहम्मद सैफ देवघर सब्जी मंडी का रहने वाला है और मोहम्मद दानिश देवघर के कॉलेज रोड का रहने वाला है. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर बाकी युवकों की पहचान करने में जुटी है.
दरअसल, बुधवार की सुबह ताजिया जुलूस के दौरान दुधानी टावर चौक पर दो युवकों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया था. इसके बाद उनकी करतूत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू कर दी. रात में जुलूस में शामिल कुछ युवकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि झंडा लहराने वाले दोनों युवक देवघर के हैं. पुलिस को पता चला कि दोनों युवक दुधानी स्थित अपने मामा के घर पर हैं. पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को पकड़ लिया. हालांकि काफी पूछताछ के बाद भी दोनों ने यह नहीं कबूला कि उन्हें झंडा किसने दिया था.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी?