ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष नहीं चुने जाने पर मंत्री इरफान अंसारी का बीजेपी पर तंज, बोले- भाजपा को जनता हित नहीं सिर्फ स्वार्थ चाहिए - OPPOSITION LEADER OF JHARKHAND

झारखंड में अब तक नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं हो पाया है. इस पर मंत्री इरफान अंसारी ने बीजेपी पर तंज कसा है.

minister-irfan-ansari-taunts-bjp-for-not-electing-leader-of-opposition
मंत्री इरफान अंसारी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 23, 2025, 11:54 AM IST

जामताड़ा: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने झारखंड विधानसभा में अब तक नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक दल के नेता का चयन नहीं किए जाने पर भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा को सदन और आम जनता के हित से कोई लेना-देना नहीं है. सत्ताधारी दल विपक्ष की भूमिका निभाएगा.

नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं किए जाने पर भाजपा पर तंज

मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा पर तंज कसते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बजट सत्र शुरू होने वाला है लेकिन अब तक भाजपा अपने विधायक दल का नेता नहीं चुन पाई है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा को अपने स्वार्थ के अलावा सदन और आम जनता के हित से कोई लेना-देना नहीं है. भाजपा सिर्फ राजनीति करती है.

जानकारी देते मंत्री इरफान अंसारी (ETV BHARAT)

बांग्लाभाषी लोगों को बांग्लादेशी कहना ही भाजपा का एकमात्र काम : इरफान

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा का एकमात्र काम बांग्लाभाषी लोगों को बांग्लादेशी कहना है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भाजपा को सदन और आम जनता से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि सदन में जनता की समस्याओं की आवाज कौन उठाएगा. विपक्षी दल के नेता सरकार को आईना दिखाते हैं.

सत्ता पक्ष विपक्ष की भूमिका निभाएगा: इरफान

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है. जनता ने हेमंत सोरेन पर भरोसा जताया है. भाजपा पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि अगर भाजपा की संख्या बल कम है तो सत्ता पक्ष ही विपक्ष की भूमिका निभाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में भाजपा को जो आंकड़ा मिला है, वह अगले विधानसभा चुनाव में उस आंकड़े को पार नहीं कर पाएगी.

ये भी पढ़ें: बजट सत्र से पहले रविवार को चलेगा बैठकों का दौर, सत्ताधारी दल बनाएंगे रणनीति

कौन बनेगा झारखंड भाजपा विधायक दल का नेता? मुख्य सचेतक और सचेतक की रेस में कौन, क्या बाबूलाल मरांडी की बदलेगी जिम्मेदारी, विलंब क्यों

नेता प्रतिपक्ष को लेकर सस्पेंस बरकरार, बीजेपी में जारी है मंथन का दौर

जामताड़ा: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने झारखंड विधानसभा में अब तक नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक दल के नेता का चयन नहीं किए जाने पर भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा को सदन और आम जनता के हित से कोई लेना-देना नहीं है. सत्ताधारी दल विपक्ष की भूमिका निभाएगा.

नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं किए जाने पर भाजपा पर तंज

मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा पर तंज कसते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बजट सत्र शुरू होने वाला है लेकिन अब तक भाजपा अपने विधायक दल का नेता नहीं चुन पाई है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा को अपने स्वार्थ के अलावा सदन और आम जनता के हित से कोई लेना-देना नहीं है. भाजपा सिर्फ राजनीति करती है.

जानकारी देते मंत्री इरफान अंसारी (ETV BHARAT)

बांग्लाभाषी लोगों को बांग्लादेशी कहना ही भाजपा का एकमात्र काम : इरफान

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा का एकमात्र काम बांग्लाभाषी लोगों को बांग्लादेशी कहना है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भाजपा को सदन और आम जनता से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि सदन में जनता की समस्याओं की आवाज कौन उठाएगा. विपक्षी दल के नेता सरकार को आईना दिखाते हैं.

सत्ता पक्ष विपक्ष की भूमिका निभाएगा: इरफान

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है. जनता ने हेमंत सोरेन पर भरोसा जताया है. भाजपा पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि अगर भाजपा की संख्या बल कम है तो सत्ता पक्ष ही विपक्ष की भूमिका निभाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में भाजपा को जो आंकड़ा मिला है, वह अगले विधानसभा चुनाव में उस आंकड़े को पार नहीं कर पाएगी.

ये भी पढ़ें: बजट सत्र से पहले रविवार को चलेगा बैठकों का दौर, सत्ताधारी दल बनाएंगे रणनीति

कौन बनेगा झारखंड भाजपा विधायक दल का नेता? मुख्य सचेतक और सचेतक की रेस में कौन, क्या बाबूलाल मरांडी की बदलेगी जिम्मेदारी, विलंब क्यों

नेता प्रतिपक्ष को लेकर सस्पेंस बरकरार, बीजेपी में जारी है मंथन का दौर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.