बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बख्तियारपुर में नहाने के दौरान 9 युवक धोवा नदी में डूबे, गोताखोरों ने 5 का बचाया, 4 युवक लापता - youth drowned in river

Youths drowned in Bakhtiyarpur: पटना के बख्तियारपुर के धोवा नदी में नौ युवक के डूबने की खबर आ रही है. स्थानीय गोताखोरों ने पांच युवक को बचा लिया जबकि चार युवक लापता हैं. जिसकी तालाश की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

नदी में स्नान के दौरान हादसा
नदी में स्नान के दौरान हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 2, 2024, 7:26 PM IST

पटना: राजधानी पटना के बख्तियारपुर में नदी स्नान करने गये 9 युवक डूब गए. इनमें से चार को स्थानीय गोताखोरों ने गहरे पानी से निकाल लिया गया जबकि चार युवक डूब गये. जिसकी तालाश की जा रही है. घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के टेका बीघा अवस्थित धोवा नदी की है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

बख्तियारपुर में 9 बच्चे नदी में डूबे: दरअसल, सोमवार को नहाने के दौरान सभी युवक इस हादसे का शिकार बन गए. बताया जा रहा है कि धोवा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. सभी युवक यहां नहाने पहुंचे थे. अचानक गहरे पानी में जाकर डूबने लगे. किसी तरह स्थानीय गोताखोरों की मदद से पांच लड़कों को मौत के मुंह से बचा लिया लेकिन बाकि चार युवक लापता बताए जा रहे हैं. अबतक चारों बच्चों का कोई अता पता नहीं चल सका है.

"स्थानीय गोताखोर की मदद से लापता 4 बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई है. पटना से एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है."-अभिषेक सिंह, सीडीपीओ, बख्तियारपुर, पटना

चार को गोताखोरों ने बचाया: बताया जाता है कि बख्तियारपुर के धोवा नदी घाट पर अवैध तरीके से मिट्टी व बालू काटे जाने से नदी के किनारे काफी गहरे गड्ढे बन गए हैं. जिसमें पानी लबालब भरा रहता है. युवकों को इसका अंदाजा नहीं था और वो गहरे पानी में डूबने लगे. जिसके बाद बच्चों के शोर शराबा सुनकर लोगों ने किसी तरह से 5 बच्चे तो बाहर निकल लिया, लेकिन 4 बच्चे का अब तक कोई अता पता नहीं चल सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details