पिथौरागढ़: फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे डाकघर में नौकरी अपने वाले इनामी आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पर पिथौरागढ़ पुलिस ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. इस आरोपी को साइबर टीम ने गिरफ्तार किया है.
फर्जी प्रमाण पत्र से नौकरी पाने वाला गिरफ्तार: एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि इनामी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इस अभियान के तहत इस महीने में अभी तक 6 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 30 अक्टूबर 2023 को पिथौरागढ़ पुलिस को तहरीर प्राप्त हुई, जिसमें वादी-भारतीय डाक विभाग कार्यालय निरीक्षक डाकघर डीडीहाट द्वारा बताया गया कि अनिल कुमार शुक्ला नाम के व्यक्ति द्वारा GDS (ग्रामीण डाक सेवक) ऑनलाइन भर्ती 2021 के तहत पिथौरागढ़ थल में डाक सेवक पद पर आवेदन किया गया था.
डाक सेवक के पद पर हुआ था भर्ती: शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के आधार पर नियुक्ति होने के उपरांत मूल प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु PMG प्रयागराज रीजन को भेजे गये. सत्यापन रिपोर्ट के अनुसार अनिल कुमार द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया. पूरे मामले में पुलिस ने डाक विभाग कार्यालय द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना थल में आरोपी के खिलाफ धारा 420/467/468/471 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया था. घटना के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था. पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.
यूपी के प्रयागराज का रहने वाला है आरोपी: आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी. पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल की मदद से उक्त अभियुक्त अनिल कुमार शुक्ला को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त बेंगलुरु में एक वर्कशॉप में काम कर रहा था. अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है. पकड़े गए इनामी आरोपी का नाम अनिल कुमार शुक्ला निवासी ग्राम अरई, थाना करसना, जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश है.
ये भी पढ़ें: फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी करने का मामला, 55 शिक्षकों के खिलाफ SIT ने कोर्ट में दाखिल की चार्ज शीट