दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के जामबाद गांव में बच्चा चोरी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने एक युवक को पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी. घायल युवक को शिकारीपाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है. पुलिस युवक का इलाज कराने और मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल घायल युवक का नाम सोम किस्कू है और वह शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के ही हीरापुर गांव का रहने वाला है. 15 - 20 दिन पहले वह अपने गांव से ससुराल जामबाद गांव आया था. वहीं पर लोगों ने उसकी पिटाई की है. इधर सोम के ससुराल वाले जो अस्पताल पहुंचे हैं उनका कहना है कि वह अपने साले सिरिल हेम्ब्रम के बेटे को गांव में घूमा रहा था, इसी बीच कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और कहने लगे कि तुम इस बच्चे को चुरा कर भाग रहे हो. यह आरोप लगाते हुए सोम किस्कू के हाथ पांव बांध दिए और पिटाई करना शुरू कर दिया. फिलहाल वह इलाजरत है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी