राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजाखेड़ा में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर, एक्शन में पुलिस - YOUTH ATTACKED IN DHOLPUR

धौलपुर के राजाखेड़ा में युवक को मारी गोली. हालत गंभीर, मामले की जांच में जुटी पुलिस.

ETV BHARAT Dholpur
राजाखेड़ा में युवक को मारी गोली (ETV BHARAT Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

धौलपुर : जिले के राजाखेड़ा उपखंड के सांवलियापुरा गांव में मंगलवार देर शाम एक 18 वर्षीय युवक को गोली मारने का मामला सामने आया. घटना के बाद युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक की हालत नाजुक होने पर उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना मंगलवार देर शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है. प्रथम दृष्टया घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है.

राजाखेड़ा थाना अधिकारी वीर सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. साथ ही एफएसएल टीम ने मौका मुआयना कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है. घटना को लेकर घायल युवक के परिजन प्रवीन कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई पवन (18) पुत्र शिवराम मंगलवार देर शाम को मछरिया से सब्जी लेने गया था. वहां से लौटने के क्रम में रास्ते में करीब आधा दर्जन लोगों ने उसे घेर लिया और इस वारदात को अंजाम दिए.

इसे भी पढ़ें -घर से बाजार जा रहे युवक को बाइक सवार ने मारी गोली, वारदात के बाद बदमाश फरार - घटना से फैली दहशत

थाना अधिकारी वीर सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर लगे कैमरों को खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके. इसके अलावा स्थानीय लोगों से भी इस घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details