बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में युवक की बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन - Youth Beaten Up In Araria

Land Dispute In Araria: अररिया में युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. दबंग ने जमीन विवाद में युवक को बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 27, 2024, 2:20 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

अररिया: बिहार के अररिया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक को बिजली के खंभे से बांधकर बुरी तरह से पिटाई कर दी गई है. युवक को पिटता देख वहां पर कई लोग मूक दर्शक बने देखते रहे. मामला डूमरबनना गांव वार्ड नंबर 3 थाना घूरना का है. जहां आपसी विवाद में गांव के ही कुछ युवकों ने अमित कुमार मेहता को बिजली के खंभे से बांध दिया और लोहे के रॉड से पिटाई करने लगें.

जमीन विवाद में की पिटाई: इस संबंध में पीड़ित की मां ने घूरना थाना में आवेदन देकर 7 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. आवेदन में महिला ने कहा है कि उनके "पुत्र अमित कुमार मेहता और रामानंद मेहता के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था. सोमवार की शाम को अमित राजेंद्र चौक की ओर जा रहा था इसी क्रम में रामानंद मेहता और अन्य ने पुत्र को पकड़कर बिजली के खंभे में बांधकर बुरी तरह से पिटाई कर दी."

वायरल वीडियो की हो रही जांच: अपने आवेदन में उन्होंने कहा कि घटना के समय वह अपने भतीजे अभिषेक कुमार मेहता के साथ इलाज कराकर घर लौट रही थी, तो पुत्र को बांधकर पिटते देख रुक गई. इसी दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ हाथापाई करते हुए मोबाइल छीन लिया. उन्होंने अपने आवेदन में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मामले में फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार शाह ने बताया कि इस मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

"पिटाई के वीडियो की जांच की जा रही है और इस संबंध में घूरना थाना में आवेदन भी दिया गया है. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वायरल वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है."- मुकेश कुमार शाह, एसडीपीओ फारबिसगंज, अररिया

पढ़ें-Bihar News: अररिया में अंधाधुंध फायरिंग, दो लोगों की मौत, तीन का पूर्णिया में चल रहा इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details