ETV Bharat / state

बिहार में स्वास्थ्य विभाग फार्मासिस्ट के 2473 पदों पर जल्द करेगा बहाली, स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा

बिहार स्वास्थ्य विभाग फार्मासिस्ट को बहाली करने जा रहा है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी है. आगे पढ़ें खबर.

फार्मासिस्ट की बहाली
फार्मासिस्ट की बहाली (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2024, 11:02 PM IST

पटना : प्रदेश के अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग फार्मासिस्ट के 2473 पदों पर जल्द बहाली करने जा रहा है. इस संबंध में बिहार तकनीकी सेवा आयोग को स्वास्थ्य विभाग की ओर से अधियाचना भी भेज दी गई है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी दी है कि प्रदेश में सरकार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कर रही है.

''सीएम नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में राज्य सरकार फार्मासिस्ट की बहाली की प्रक्रिया पूर्ण करने जा रही है. इस संबंध में बिहार तकनीकी सेवा आयोग को बिहार फार्मासिस्ट संवर्ग के 2473 पदों पर बहाली प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने को कहा गया है.''- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Etv Bharat)

'बहाली से स्वास्थ्य विभाग में मजबूत होगा मानव बल' : मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य में स्वास्थ्य विभाग मानव बल की संख्या बढ़ाने और स्वास्थ्य सेवाएं उन्नत प्रदान करने की दिशा में लगातार प्रयत्नशील है. उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट, दवाओं और उनके इस्तेमाल के विशेषज्ञ होते हैं. वे स्वास्थ्य देखभाल में पेशेवर होते हैं और दवाओं से जुड़े कई काम करते हैं. इन बहालियों से स्वास्थ्य विभाग को और अतिरिक्त ताकत मिलेगी.

''फार्मासिस्ट दवाओं का भंडारण, संभालना, तैयार करना और वितरण करने का मुख्य कार्य करते हैं. मरीजों को दवाओं के सुरक्षित और प्रभावी इस्तेमाल के बारे में सलाह देना, मरीजों को दवाओं की सही खुराक बताना, मरीजों को दवाओं से जुड़े संभावित दुष्प्रभावों और अंतःक्रियाओं के बारे में बताना का भी कार्य करते हैं.''- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

सरकार लगातार बहाली प्रक्रिया पूर्ण कर रही : मंगल पांडेय ने कहा कि डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों के साथ मिलकर मरीजों के लिए सबसे अच्छी दवा की सिफारिश करना फार्मासिस्ट के प्रमुख कार्य होते हैं. राज्य में फार्मासिस्ट की बहाली से युवाओं को रोजगार मिलेगा और राज्य की सरकारी अस्पतालों में मरीजों की उचित देखभाल में भी सहायता मिलेगी. राज्य में लगातार बहाली प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है.

''स्वास्थ्य विभाग में भी विभिन्न पदों पर बहाली से युवाओं में उत्साह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवाओं को रोजगार देने व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में अव्वल हैं. हम सभी उनके मार्गदर्शन में बहाली प्रक्रिया को पूर्ण करने की दिशा में उचित प्रयास कर रहे हैं. बिहार की जनता ने भी हमारे कार्यों की प्रशंसा उपचुनाव में एनडीए को प्रचंड जीत दिलाकर की है.''- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें :-

बिहार में निबंधित और योग्य फार्मासिस्ट मामले पर HC में सुनवाई, स्टेट फार्मेसी काउंसिल को पार्टी बनाने के निर्देश

पटना : प्रदेश के अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग फार्मासिस्ट के 2473 पदों पर जल्द बहाली करने जा रहा है. इस संबंध में बिहार तकनीकी सेवा आयोग को स्वास्थ्य विभाग की ओर से अधियाचना भी भेज दी गई है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी दी है कि प्रदेश में सरकार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कर रही है.

''सीएम नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में राज्य सरकार फार्मासिस्ट की बहाली की प्रक्रिया पूर्ण करने जा रही है. इस संबंध में बिहार तकनीकी सेवा आयोग को बिहार फार्मासिस्ट संवर्ग के 2473 पदों पर बहाली प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने को कहा गया है.''- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Etv Bharat)

'बहाली से स्वास्थ्य विभाग में मजबूत होगा मानव बल' : मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य में स्वास्थ्य विभाग मानव बल की संख्या बढ़ाने और स्वास्थ्य सेवाएं उन्नत प्रदान करने की दिशा में लगातार प्रयत्नशील है. उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट, दवाओं और उनके इस्तेमाल के विशेषज्ञ होते हैं. वे स्वास्थ्य देखभाल में पेशेवर होते हैं और दवाओं से जुड़े कई काम करते हैं. इन बहालियों से स्वास्थ्य विभाग को और अतिरिक्त ताकत मिलेगी.

''फार्मासिस्ट दवाओं का भंडारण, संभालना, तैयार करना और वितरण करने का मुख्य कार्य करते हैं. मरीजों को दवाओं के सुरक्षित और प्रभावी इस्तेमाल के बारे में सलाह देना, मरीजों को दवाओं की सही खुराक बताना, मरीजों को दवाओं से जुड़े संभावित दुष्प्रभावों और अंतःक्रियाओं के बारे में बताना का भी कार्य करते हैं.''- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

सरकार लगातार बहाली प्रक्रिया पूर्ण कर रही : मंगल पांडेय ने कहा कि डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों के साथ मिलकर मरीजों के लिए सबसे अच्छी दवा की सिफारिश करना फार्मासिस्ट के प्रमुख कार्य होते हैं. राज्य में फार्मासिस्ट की बहाली से युवाओं को रोजगार मिलेगा और राज्य की सरकारी अस्पतालों में मरीजों की उचित देखभाल में भी सहायता मिलेगी. राज्य में लगातार बहाली प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है.

''स्वास्थ्य विभाग में भी विभिन्न पदों पर बहाली से युवाओं में उत्साह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवाओं को रोजगार देने व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में अव्वल हैं. हम सभी उनके मार्गदर्शन में बहाली प्रक्रिया को पूर्ण करने की दिशा में उचित प्रयास कर रहे हैं. बिहार की जनता ने भी हमारे कार्यों की प्रशंसा उपचुनाव में एनडीए को प्रचंड जीत दिलाकर की है.''- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें :-

बिहार में निबंधित और योग्य फार्मासिस्ट मामले पर HC में सुनवाई, स्टेट फार्मेसी काउंसिल को पार्टी बनाने के निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.