दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में उधारी का वापस पैसा मांगने पर युवक की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - YOUTH MURDERED IN NOIDA

-नोएडा में दोस्ती पर भारी पड़ा पैसा. -उधारी का पैसा मांगने पर चाकू मारकर हत्या.

उधारी का पैसा मांगने पर युवक की चाकू मारकर हत्या
उधारी का पैसा मांगने पर युवक की चाकू मारकर हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 7, 2024, 10:42 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में चाकूबाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल यहां पैसे के विवाद में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या करने की घटना सामने आई है. इस घटना में बीच बचाव करने आए एक अन्य युवक को भी चाकू लगा, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पीड़ित पक्ष ने सेक्टर 63 थाने की पुलिस से शिकायत दर्ज की है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. वहीं, मृतक आशु का गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी में आशु और पारुल में रुपए के विवाद में झगड़ा हुआ था. दीपावली के कुछ दिन पहले मृतक आशु ने पारुल को कुछ रुपए उधार दिए थे. बुधबाजार में दोनों बाजार में एक अन्य दोस्त के साथ बैठे थे. तभी आशु अपने उधार रुपए आरोपी पारुल से मांगने लगा. जवाब में आरोपी ने कहा कि अगले दिन उधार चुका दूंगा, लेकिन वह तुरंत रुपए लेने के लिए अड़ गया. इस दौरान आशु ने आरोपी पारुल को थप्पड़ मार दिया.

उधारी का पैसा मांगने पर युवक की चाकू मारकर हत्या (etv bharat)

इसके बाद गुस्सा में वह वहां से चला गया और कुछ देर बाद चार साथियों के साथ वहां पहुंचा. उस समय आशु अपने साथी के साथ बैठा था. आरोपी वहां पहुंचते ही आशु पर चाकू से वार करने लगा. बचाव के लिए जब उसका दोस्त आया तो आरोपियों ने उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया. परिजनों को इसकी सूचना मिली तो दोनों को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां आशु की मौत हो गई. वहीं, उसका साथी की स्थिति खतरे से बाहर है. इस घटना के दौरान मृतक के दोस्त को गंभीर चोट आई है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पीड़ित पक्ष द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. परिजनों ने बताया कि आशु प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. घटना वाले दिन वो अपने साथी के साथ बाजार घूमने निकला था. आरोपियों ने आशु की लात-घूसे से पिटाई की, इसके बाद चाकू मारकर हत्या कर दी. शोर सुनकर लोग इकठ्ठा हुए तो आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि हर उस संभावित जगहों पर दबिश दी जा रही है, जहां पर आरोपी हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. मोबाइल लूट का विरोध करने पर 22 वर्षीय युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
  2. Delhi: दिल्ली में चाकू मारकर एक और हत्या, 16 साल के लड़के पर चार लोगों ने 24 से ज्यादा किए वार

ABOUT THE AUTHOR

...view details