बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ पर घर आये युवक को अपराधियों ने मारी गोली, लूटपाट का विरोध करना पड़ा महंगा - YOUTH SHOT IN CHAPRA

छपरा में अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर लूटपाट करने की कोशिश की. विरोध करने पर दिल्ली से आये युवक को गोली मार दी.

youth shot in Chapra
छपरा में युवक को गोली मारी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 3, 2024, 4:29 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा में बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर एक युवक को गोली मार दी है. वहीं उसके पिता को भी पिस्टल के बट से मार कर जख्मी कर दिया. परिवार वालों के द्वारा शोर मचाए जाने पर सभी अपराधी भाग खड़े हुए. गोली लगने से जख्मी युवक छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बदलपुरा गांव निवासी उदय सिंह का 30 वर्षीय पुत्र सूर्यकांत सिंह है. दिल्ली में अपनी कंपनी चलाता है. छठ पर्व पर आज सुबह ही घर पहुंचा था.

क्या है मामलाः मिली जानकारी के अनुसार सूर्यकांत घर के बरामदे में चाय पी रहा था, उसी वक्त आठ की संख्या में हथियारबंद अपराधी घर में घुस गये और लूटपाट करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार करीब 8 अपराधी उनके घर से कुछ कदम की दूरी पर बाइक खड़ी कर पहुंचे थे. घर में घुसकर महिलाओं के गहना छीनने लगे. एक अपराधी को सूर्यकांत ने पकड़ लिया, तो दूसरे अपराधियों ने उसके पैर में गोली मार दी. उनके पिता के सिर पर भी पिस्टल के बट से प्रहार कर सभी फरार हो गये.

छपरा सदर अस्पताल. (ETV Bharat)

अस्पताल में चल रहा इलाजः जख्मी पिता-पुत्र का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. उपचार के दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर मेराज आलम ने पिता-पुत्र दोनों का x-ray कराया. जिसमें पाया गया कि गोली सूर्यकांत की जांघ को छेद कर पार हो चुकी है. डॉक्टर की मानें तो दोनों की हालत स्थिर है. चिंता की कोई बात नहीं है. मामले की जानकारी मिलने पर डीएसपी सदर, राजकिशोर सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों से जानकारी हासिल की.

"मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदलापुर में गोली लगने से एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है. मौके पर पुलिस बल को भेजा गया है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा."- डॉक्टर कुमार आशीष, सारण एसपी

इसे भी पढ़ेंःकर्ज का पैसा मांगा तो पेट में घोप दिया पेचकस, घायल युवक पटना रेफर

इसे भी पढ़ेंःपति को गोली मारने आए बदमाशों से भिड़ी पत्नी, बचा ली जान, पेट में फंसा 'कारतूस'

ABOUT THE AUTHOR

...view details