जमशेदपुरः बागबेड़ा थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक का नाम रोहित सिंह है और वो 27 साल का था. युवक अपने घर के बाहर सो रहा था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
युवक स्कूल वैन चालक था
जानकारी के मुताबिक रोहित किताडीह स्थित अपने घर के बाहर खटाल में चौकी पर सोया हुआ था. सोमवार की सुबह काफी देर तक उसके नहीं उठने पर घर वाले उसे जगाने पहुंचे तो देखा कि रोहित के सिर से खून निकल रहा है. तत्काल उसे टीएमएच लेकर परिजन पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया.
जान से मारने की मिली थी धमकी
मामले में मृतक के परिजन भवनाथ सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले दो बच्चों की लड़ाई में बच्चों की मां भी आपस मे उलझ गई थी. इस दौरान रोहित वहां मौजूद था, उसने किसी तरह मामले को शांत कराया था. वहां मौजूद दो युवकों में से एक युवक ने रोहित को जान से मरने की धमकी दी थी. परिजन भवनाथ सिंह ने बताया की पुलिस को दोनों युवकों का नाम पता की जानकारी दे दी गई है.
छानबीन में जुटी है पुलिस