बेगूसराय:बिहार में बेगूसराय में अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के छौड़ाही पथ की है. जहां बाइक सवार तीन अपराधियों ने मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मछली मारने गए युवक की हत्या:मृतक की पहचान करोड़ गांव निवासी बटोही सहनी के करीब 30 वर्षीय पुत्र अमीर सहनी के रूप में हुई है. अमीर सहनी साइकिल से अपने घर से निकला था. वह कावर झील मछली मारने जा रहा था तभी चेरिया बरियारपुर छौराही सड़क के पास बाइक सवार बदमाशों ने पहले उसके साइकिल में ठोकर मारी और फिर उसके सिर में गोली मारकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर मंझौल डीएसपी श्याम किशोर रंजन को दी गई, जिसके बाद वो घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं.
जमीन विवाद में हत्या का आरोप:मृतक के भाई शंकर कुमार ने बताया कि रास्ते के जमीन के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. अमीर सामान्य दिनों की तरह आज भी कवर मछली मारने के लिए जा रहा था तभी घात लगाए अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. उनकी जमीन के पास में एक जमीन बिक्री की थी, जिसे वो लोग लेने वाले थे. पर पैसा नहीं होने पर वो जमीन नहीं लिखा पाए और उस जमीन को सोमबार को दूसरे लोगों ने लिखा लिया. उसी जमीन के पास कुछ एक्स्ट्रा जमीन थी जिसे लेकर ये हत्या की गई है.