सहरसा: बिहार के सहरसा में जमीन विवाद में गोलीबारी का मामला सामने आया है. बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के कनरिया थाना अंतर्गत बेलवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 12 में दो भाई के बीच जमीन विवाद इतना बढ़ा की गोलीबारी शुरू हो गई. घटना में एक भाई जख्मी हो गया है, जिसे आनन-फानन में सहरसा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
भाई ने भाई को मारी गोली:बता दें कि जख्मी कनरिया थाना क्षेत्र के बेलवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी फूलों सिंह है. गोली शख्स के जांघ में लगी है. घटना के संबंध में पीड़ित ने अस्पताल में इलाज के दौरान बताया कि उसके "जमीन पर बांस का बगीचा लगा हुआ था. इसी दौरान उसका हिस्सेदार भाई, भतीजा बांस काट रहा था. जिसपर उसने बांस काटने से मना किया तो इतने में ही सभी लोग आग-बबूला हो गए और उसके ऊपर गोली चला दी."