फतेहाबाद: शिव चौक क्षेत्र में वीरवार देर रात स्कूटी पर सवार होकर आए व्यक्ति ने घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी. पड़ोसी ने युवक को कार में आग लगाते देख लिया. लिहाजा उसने वक्त रहते ही स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया. आग लगने से कार का टायर और अंदर की सीटें जल गईं. फतेहाबाद के भूना के रहने वाले विक्की नाम के युवक पर कार को जलाने और उसमें तोड़फोड़ का आरोप है.
स्कूटी सवार ने कार में लगाई आग: शिव चौक क्षेत्र निवासी चिराग ने बताया कि देर रात विक्की नाम का शख्स स्कूटी पर सवार होकर आया और उनके घर के बाहर खड़ी कार का चालक साइड का शीशा पत्थर से तोड़ दिया. इसके बाद उसने कार के ऊपर कोई ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी. पड़ोस में रहने वाले युवक ने समय रहते ये सब देखा और इसकी वीडियो बना ली.
रंजिश के तहत दिया वारदात को अंजाम: जब आग लगाने वाला शख्स स्कूटी से फरार हो गया, तो तो वीडियो बनाने वाले युवक ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझा दी और चिल्लाकर सभी को सूचित कर दिया. वक्त रहते ही आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो कार पूरी तरह जलकर राख हो जाती. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें स्कूटी सवार युवक पहले तो गली में खड़ी कार के पास आकर रुकता है. इसके बाद वो ईंट से कार का शीशा तोड़ देता है. इसके बाद वो कार में आग लगा देता है.