हिसार: मंगलवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने हिसार में बीजेपी उम्मीदवार कमल गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. मनोहर लाल जब भाषण दे रहे थे. तब एक युवक ने मनोहर लाल को रोका और कहा कि हरियाणा में बीजेपी आ रही है, लेकिन हिसार से बीजेपी का प्रत्याशी हार रहा है. इस पर पूर्व सीएम मनोहर लाल ने सिक्योरिटी गार्ड को युवक को कार्यक्रम से बाहर निकालने का आदेश दिया.
मनोहर लाल के कार्यक्रम में हंगामा: बता दें कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल हिसार से पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर कमल गुप्ता के लिए प्रचार में पहुचे थे. पटेल नगर की धर्मशाला में जनसंवाद का कार्यक्रम था. इस दौरान ये पूरा घटनाक्रम हुआ. इसके बाद मनोहर ने कहा कि हिसार में भ्रम फैलाया जा रहा है. हिसार से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर कमल गुप्ता को वोट देकर जिताना है. उन्होंने कहा कि यहां भ्रम फैलाया जा रहा है कि यहां से भाजपा के दो उम्मीदवार है. हिसार की जनता को इस भ्रम से बचना चाहिए.
युवक ने किया बीजेपी उम्मीदवार की हार का दावा: युवक के बीजेपी उम्मीदवार की हार के दावे पर मनोहर लाल ने कहा कि हिसार में भाजपा के प्रत्याशी केवल डॉक्टर कमल गुप्ता हैं. यदि कोई अन्य व्यक्ति भाजपा के नाम पर वोट मांगता है, तो ये राजनीतिक रूप से अनैतिक है. उन्होंने कहा कि हिसार के विधायक के रूप में पिछले 10 सालों में डॉक्टर कमल गुप्ता ने बेहतरीन कार्य किया है. उन्होंने सदैव हिसार के विकास को लेकर सोचा है. उनके प्रयासों से हिसार के विकास के लिए डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन किया गया है.
युवक पर भड़के मनोहर लाल, कार्यक्रम से निकाला बाहर: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिसार में प्रदेश का पहला हवाई अड्डा बनकर तैयार हो गया है. इसलिए हिसार के लिए डॉक्टर कमल गुप्ता से बेहतर विधायक और कोई नहीं हो सकता है. हिसार की जनता शहर के विकास के लिए 5 अक्टूबर को कमल के फूल के आगे का बटन दबाकर डॉक्टर कमल गुप्ता को विधायक और भाजपा की सरकार बनाने का काम करें. मनोहर लाल ने ये भी कहा कि कुछ लोगों का काम सिर्फ विरोध करना है. इसलिए युवक को कार्यक्रम से बाहर निकला दिया.