हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मनोहर लाल के कार्यक्रम में युवक का हंगामा, भाषण के बीच में बोला- हिसार से हारेगा बीजेपी उम्मीदवार, भड़के पूर्व सीएम - Haryana Election 2024 - HARYANA ELECTION 2024

Youth Ruckus Manohar Lal Program Hisar: हिसार में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम में युवक ने हंगामा किया. जिसके बाद पूर्व सीएम मनोहर लाल ने सिक्योरिटी गार्ड को बोल कर युवक को कार्यक्रम से बाहर निकाला.

Youth Ruckus Manohar Lal Program Hisar
Youth Ruckus Manohar Lal Program Hisar (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 25, 2024, 11:07 AM IST

हिसार: मंगलवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने हिसार में बीजेपी उम्मीदवार कमल गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. मनोहर लाल जब भाषण दे रहे थे. तब एक युवक ने मनोहर लाल को रोका और कहा कि हरियाणा में बीजेपी आ रही है, लेकिन हिसार से बीजेपी का प्रत्याशी हार रहा है. इस पर पूर्व सीएम मनोहर लाल ने सिक्योरिटी गार्ड को युवक को कार्यक्रम से बाहर निकालने का आदेश दिया.

मनोहर लाल के कार्यक्रम में हंगामा: बता दें कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल हिसार से पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर कमल गुप्ता के लिए प्रचार में पहुचे थे. पटेल नगर की धर्मशाला में जनसंवाद का कार्यक्रम था. इस दौरान ये पूरा घटनाक्रम हुआ. इसके बाद मनोहर ने कहा कि हिसार में भ्रम फैलाया जा रहा है. हिसार से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर कमल गुप्ता को वोट देकर जिताना है. उन्होंने कहा कि यहां भ्रम फैलाया जा रहा है कि यहां से भाजपा के दो उम्मीदवार है. हिसार की जनता को इस भ्रम से बचना चाहिए.

मनोहर लाल के कार्यक्रम में युवक का हंगामा, भाषण के बीच में बोला- हिसार से हारेगा बीजेपी उम्मीदवार, भड़के पूर्व सीएम (Etv Bharat)

युवक ने किया बीजेपी उम्मीदवार की हार का दावा: युवक के बीजेपी उम्मीदवार की हार के दावे पर मनोहर लाल ने कहा कि हिसार में भाजपा के प्रत्याशी केवल डॉक्टर कमल गुप्ता हैं. यदि कोई अन्य व्यक्ति भाजपा के नाम पर वोट मांगता है, तो ये राजनीतिक रूप से अनैतिक है. उन्होंने कहा कि हिसार के विधायक के रूप में पिछले 10 सालों में डॉक्टर कमल गुप्ता ने बेहतरीन कार्य किया है. उन्होंने सदैव हिसार के विकास को लेकर सोचा है. उनके प्रयासों से हिसार के विकास के लिए डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन किया गया है.

युवक पर भड़के मनोहर लाल, कार्यक्रम से निकाला बाहर: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिसार में प्रदेश का पहला हवाई अड्डा बनकर तैयार हो गया है. इसलिए हिसार के लिए डॉक्टर कमल गुप्ता से बेहतर विधायक और कोई नहीं हो सकता है. हिसार की जनता शहर के विकास के लिए 5 अक्टूबर को कमल के फूल के आगे का बटन दबाकर डॉक्टर कमल गुप्ता को विधायक और भाजपा की सरकार बनाने का काम करें. मनोहर लाल ने ये भी कहा कि कुछ लोगों का काम सिर्फ विरोध करना है. इसलिए युवक को कार्यक्रम से बाहर निकला दिया.

बीजेपी की सरकार बनने का किया दावा: पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कांग्रेसी नेता बहुत शोर मचा रहे हैं कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. ऐसा झूठ बोलकर वो जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे जनता को बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि हरियाणा का इतिहास है कि जिस पार्टी की सरकार केंद्र में होती है, हरियाणा में भी उसी पार्टी की सरकार बनती है. इस समय केंद्र में भाजपा की सरकार है और अब हरियाणा में भी तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

कांग्रेस पर साधा निशाना: पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा में दस साल पहले हुड्डा सरकार की थी. वो सरकार पर्ची और खर्ची की सरकार थी. उस सरकार में चपरासी से लेकर एचसीएस तक की नौकरियां बिकती थी. पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार में युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर बिना खर्ची और बिना पर्ची के नौकरी मिली है. उन्होंने कहा कि सरकार बनने से पहले ही कांग्रेस नेता खर्ची और पर्ची की बात करने लगे हैं. इसलिए अब जनता को उनसे सचेत हो जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- अंबाला कैंट में अनिल विज का किसानों ने किया विरोध, विज ने प्रदर्शनकारियों को बताया कांग्रेस के गुंडे - Haryana Assembly Election 2024

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में बीजेपी नेता का विरोध, चुनाव प्रचार के दौरान लोगों ने जिला अध्यक्ष राजकुमार बोहरा को वापस लौटाया - Protest of BJP leader in Faridabad

ABOUT THE AUTHOR

...view details