उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उफनते नाले में बहने लगे बाइक सवार युवक, ऐसे बची जान, देखें रूह कंपा देने वाला वीडियो - Raksiya Nala in Haldwani - RAKSIYA NALA IN HALDWANI

Heavy Rain In haldwani हल्द्वानी में दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां दो बाइक सवार युवक जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को पार करते दिखाई दिए. लेकिन गनीमत रही कि दोनों युवक तेज नाले में फिसलने के बाद बच जाते हैं. वहीं बरसात में हल्की सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है. वहीं पुलिस-प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद भी लोग उफनते बरसाती नालों को पार कर रहे हैं.

Youth riding a bike crossing a rainy drain
उफनते नाले को पार करते बाइक सवार युवक (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 7, 2024, 10:27 AM IST

Updated : Jul 7, 2024, 10:52 AM IST

हल्द्वानी उफनते नाले को पार करते बाइक सवार युवक (वीडियो-ईटीवी भारत)

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में पिछले तीन दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, नदी नाले उफान पर हैं. पुलिस-प्रशासन की चेतावनी के बाद भी लोग बरसाती नाले और नदियों को पार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते घटनाएं बढ़ रही हैं. हल्द्वानी का रकसिया नाला भारी बारिश से उफान पर बह रहा है. इसके बावजूद बाइक सवार दो युवको जान जोखिम में डाल कर उफनते नाले को पार करते दिखाई दिए. इस दौरान युवक नाले के तेज बहाव में गिर गए. किसी तरह से बाइक सवार युवकों ने अपने आप को संभाला और बमुश्किल नाला पार किया.

पुलिस प्रशासन लोगों को लगातार चेतावनी जारी कर रही है कि बरसाती नाले और नदियों को पार ना करें, उसके बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं. मूसलाधार बारिश के चलते हल्द्वानी उसके आसपास के क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हल्द्वानी शहर में 118 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है.नैनीताल में सबसे ज्यादा 134 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि कालाढूंगी में 103 एमएम बारिश हुई है.

पहाड़ों से लगातार आ रहे बारिश के पानी से कुमाऊं की सबसे बड़ी गौला नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.काठगोदाम गौला बैराज डैम से सिंचाई विभाग ने 12400 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया है. जिले में एक स्टेट हाईवे, एक डिस्ट्रिक्ट हाईवे और कई ग्रामीण सड़कें बंद हैं.पुलिस और प्रशासन की टीम हालात पर लगातार नजर बनाए हुई है. बीते देर रात से हो रही बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है.

पढ़ें-लक्सर में भारी बारिश से कॉलेज में हुआ जलभराव, लोगों में आक्रोश

Last Updated : Jul 7, 2024, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details