हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में पिछले तीन दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, नदी नाले उफान पर हैं. पुलिस-प्रशासन की चेतावनी के बाद भी लोग बरसाती नाले और नदियों को पार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते घटनाएं बढ़ रही हैं. हल्द्वानी का रकसिया नाला भारी बारिश से उफान पर बह रहा है. इसके बावजूद बाइक सवार दो युवको जान जोखिम में डाल कर उफनते नाले को पार करते दिखाई दिए. इस दौरान युवक नाले के तेज बहाव में गिर गए. किसी तरह से बाइक सवार युवकों ने अपने आप को संभाला और बमुश्किल नाला पार किया.
पुलिस प्रशासन लोगों को लगातार चेतावनी जारी कर रही है कि बरसाती नाले और नदियों को पार ना करें, उसके बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं. मूसलाधार बारिश के चलते हल्द्वानी उसके आसपास के क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हल्द्वानी शहर में 118 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है.नैनीताल में सबसे ज्यादा 134 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि कालाढूंगी में 103 एमएम बारिश हुई है.