चूरू : जिले के रतनगढ़ मे निकाह करने का झांसा देकर नाबालिग के साथ देहशोषण करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में शहर की एक 20 वर्षीय युवती ने रतनगढ़ पुलिस थाना मे मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अश्लील फोटो लेकर कर रहा था ब्लैकमेल :रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि युवती की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि तीन वर्ष पूर्व शहर के एक बालिका स्कूल में वह कक्षा 10 में अध्ययनरत थी. उस समय आरोपी उसका पीछा करने लगा. एक दिन उसकी सहेली से नंबर लेकर आरोपी ने प्यार का इजहार किया. इसके बाद एक रात जबरन उसके घर में घुस गया और निकाह का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो भी ले ली और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.