बाराबंकी/बरेली: जिले में शनिवार रात दलित महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हत्या के पीछे बेहद ही चौंकाने वाली वजह सामने आई है. दरअसल, आरोपी से तंग आकर महिला ने उसका फोन नंबर ब्लॉक कर दिया था. इससे नाराज शख्स ने महिला की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम से मिले साक्ष्यों और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने रविवार को बेलहरा नहर मोड़ के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया गया.
बताते चलें कि फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के लहसी गांव में 42 वर्षीय मीनाकुमारी अपने पति की मौत के बाद अपने बच्चों के साथ रहती थी. उसके तीन बच्चे हैं. शनिवार की दोपहर के बाद वह खेत जाने के लिए निकली थी. काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी, तो बच्चों ने चाचा राजू के साथ उसको ढूंढना शुरू किया. इसी दौरान पता चला कि गांव के रहने वाले मनोहर लाल के आलू के खेत में मीनाकुमारी का शव खून से लथपथ पड़ा था. किसी धारदार हथियार से उसका गला रेता गया था.
इसे भी पढ़ें -गाजीपुर में दिनदहाड़े गंगा किन्नर की गोली मारकर हत्या, एक साल पहले भी हुआ था जानलेवा हमला - GANGA KINNAR SHOT DEAD
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. राजू पुत्र प्यारेलाल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की. मैनुअल इंटेलिजेंस और डिजिटल डेटा के आधार पर पुलिस ने गांव के सर्वेश वर्मा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद को बेलहरा नहर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया.
प्रभारी निरीक्षक थाना फतेहपुर धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया कि आरोपी महिला से फोन पर बातचीत करता था. महिला ने आरोपी से रुपये भी उधार ले रखे थे. आरोपी के बार-बार फोन करने के कारण महिला ने उसका फोन नंबर ब्लॉक कर दिया. वह गांव में भी आरोपी की बुराई करती थी. इस बात से आरोपी नाराज था. क्रोध में आकर उसने महिला की हत्या की योजना बनाई. जब महिला खेत में शौच के लिए गई, तो वहां पर पहले से ही मौजूद आरोपी सर्वेश ने मौका पाकर महिला की चाकू से हत्या कर दी. आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
बरेली में किसान की हत्या, पिता-पुत्र गिरफ्तार: बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी में 26 दिसंबर को देर रात जमीनी रंजिश में किसान अहलकार सिंह की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. फतेहगंज पूर्वी थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शरू की गयी थी. रविवार को अहलकार सिंह की हत्या के आरोप में बसंत और उनके बेटे राजवीर को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किये गये.
यह भी पढ़ें -बाराबंकी में दोस्त को घर आने से रोका तो कर दी हत्या; बहन से करता प्यार, शव नहर में फेंका - MURDER IN BARABANKI