फर्रुखाबाद/अंबेडकरनगरः यूपी में कड़ाके की सर्दी के चलते 8वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. लखनऊ समेत कई जिलों के डीएम ने इस संबंध में कल आदेश जारी किया था. वहीं, अब फर्रुखाबाद के डीएम की ओर से अब जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. आदेश के मुताबिक अब सभी स्कूल 15 जनवरी को खुलेंगे. वहीं, अंबेडकरनगर में 4 जनवरी को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. लखीमपुर खीरी में भी 8वीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. इस संबंध में डीआईओएस महेंद्र प्रताप सिंह ने आदेश जारी किया है.
दरअसल, शुक्रवार को शीतलहर के चलते लखनऊ में कक्षा आठ तक के स्कूल बंद कर दिए गए . वहीं कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों के समय में बदलाव करने को लेकर भी जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किया गया था. इसमें कहा गया था कि 9वीं और 12वीं के बच्चे 10 से 3 बजे तक पढ़ाई करेंगे. वहीं, आठवीं तक के सभी सरकारी और पब्लिक स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे.
इसके बाद फर्रुखाबाद के डीएम डॉ वीके. सिंह की ओर से भी इस संबंध में एक आदेश जारी किया गया. जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि ठंड के चलते यह निर्णय लिया गया है. वहीं, अंबेडकर नगर में डीएम ने 4 जनवरी को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है. आपको बता दें कि इससे पहले बेसिक स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां पहले ही घोषित की जा चुकी है. प्रदेश के बेसिक स्कूल 14 जनवरी तक बंद हैं.
![up-schools-closed-winter-vication-holiday-started-reopen-on-15-01-2025](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-01-2025/up-fbd-01b-nepws-khber-pkg-up10096_04012025110327_0401f_1735968807_794.jpg)
![up-schools-closed-winter-vication-holiday-started-reopen-on-15-01-2025](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-01-2025/23253216_kk555.jpg)
कई पब्लिक स्कूल खुले थेः यूपी में सर्दी का कहर बढ़ने के साथ ही कई पब्लिक स्कूलों ने अवकाश घोषित नहीं किए थे. इसी के चलते अब डीएम की ओर से स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए जा रहे हैं.
ये भी पढे़ंः यूपी में जबरदस्त ठंड; 8वीं क्लास तक के स्कूल 11 जनवरी तक बंद, कक्षा 9-12 के समय में बदलाव