आगरा : जिले में शुक्रवार की देर शाम से ही कोहरा छाया रहा. विजिबिलिटी शून्य रही. इसकी वजह से आगरा-जयपुर हाईवे पर रात करीब 1.30 बजे गांव महुहर के पास एक बाद एक करके 6 वाहन आपस में भिड़ गए. हादसे में 6 से अधिक लोग घायल हो गए. चीख-पुकार मचने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. मलपुरा थाना पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को वाहन से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया.
मलपुरा थाना पुलिस के अनुसार पीछे से तेज गति से आए वाहन ने आगे चल रहे वाहन में टक्कर मार दी. इसके बाद एक के बाद एक करके 6 वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए. इसमें 6 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं दूसरी ओर आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र में इनर रिंग रोड पर बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. एसीपी एत्मादपुर पीयूष कांत राय ने बताया कि हादसे में बाइक सवार की मौत हुई है. उसके परिजनों को जानकारी दे दी गई है. उनके आने पर बाइक सवार के बारे में और जानकारी मिल पाएगी.
वहीं शनिवार की सुबह भी घना कोहरा छाया रहा. विजिबिलिटी काफी कम रहने से यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. रेंग-रेंग कर वाहन सड़कों से गुजरते रहे. सुबह 10 बजे तक ऐसे ही हालात बने रहे. इससे वाहन चालकों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें : यूपी में सर्दी के 'पुष्पा तेवर': 6 जनवरी से बारिश का अलर्ट, 43 जिलों में कटकटऊआ जाड़ा, MAP देखिए