हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: नशा मुक्ति केंद्र में युवक के साथ मारपीट...हुई मौत, पंजाब का युवक और सेंटर का संचालक फरार - death in drug de addiction centre - DEATH IN DRUG DE ADDICTION CENTRE

हमीरपुर जिले में स्थित बड़सर उपमंडल में चल रहे एक नशा मुक्ति केंद्र में युवक के साथ मारपीट की गई. इसके बाद शनिवार को उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद नशा मुक्ति केंद्र संचालक और पंजाब का युवक लापता बताए जा रहे हैं.

नशा मुक्ति केंद्र में मारपीट के बाद युवक की मौत
नशा मुक्ति केंद्र में मारपीट के बाद युवक की मौत (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 14, 2024, 4:47 PM IST

Updated : Jul 14, 2024, 6:29 PM IST

हमीरपुर:जिला हमीरपुर के थाना बड़सर में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह बड़सर थाना में मामले की सूचना दी गई थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ने भी मौके का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है.

वारदात के बाद नशा मुक्ति केंद्र में रहने वाले पंजाब के एक युवक को जाहू स्थित नशा मुक्ति केंद्र में शिफ्ट करने की बात सामने आ रही है, लेकिन अब ये युवक फरार बताया जा रहा है. पुलिस की एक टीम जाहू के लिए रवाना हो चुकी है. मृतक युवक पिछले एक डेढ़ साल से इसी नशा मुक्ति केंद्र नौकरी करता था. कुछ समय पूर्व नशे की लत को छुड़वाने के लिए यहां पर भर्ती किया गया था और बाद में यहीं नौकरी करने लगा.

शुक्रवार रात हुई थी मारपीट

पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में यह पता चला है कि युवक के साथ शुक्रवार को मारपीट हुई. शनिवार की रात को युवक की मौत हो गई थी. वारदात के बाद नशा मुक्ति केंद्र के संचालक फरार बताया जा रहा है. नशा मुक्ति केंद्र के संचालक की पहचान तुषार निवासी भोरंज के रूप में हुई है.

नशा मुक्ति केंद्र में रह रहा पंजाब का युवक फरार

वहीं, पुलिस ने बताया कि पंजाब निवासी एक युवक भी यहां पर नशा छुड़वाने के लिए आया था, लेकिन अब उसे जाहू स्थित नशा मुक्ति केंद्र में शिफ्ट किए जाने की बात सामने आ रही है. पंजाब के इस युवक का नाम अमनप्रीत है, हालांकि अभी तक यह लापता है. जाहू स्थित नशा मुक्ति केंद्र में पुलिस टीम जांच के लिए रवाना हो गई है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ने कहा कि मामले में छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें:whatsapp AI का नया तोहफा, अब इमेज शेयर...रिप्लाई और फोटो एडिट करने का झंझट होगा खत्म

Last Updated : Jul 14, 2024, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details