बदायूं :जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र में सट्टे का विरोध करने पर एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने बदायूं दिल्ली हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया. इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की. सूचना पर एसडीएम और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मिलकर मामला शांत कराया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
पूरी घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है. मृतक दिवाकर की बहन करिश्मा साहू ने बताया कि विकास साहू कासगंज में काम करता है. कुछ दिनों पहले घर आया था. बहन का आरोप है कि सट्टे का काम करने वाले आकाश और साहिल का सट्टा लगाने के वीडियो वायरल हो गया था, जिसकी वजह से इन लोगों ने मेरे भाई को लाठी डंडों और लोहे की राॅड से मारा. परिजन उपचार के लिए घायल युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया. अस्पताल में भर्ती युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. शव लेकर वापस लौटने के बाद आक्रोशित लोगों ने बदायूं दिल्ली हाईवे जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की. हाईवे जाम होने के चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया. जानकारी होते ही सिटी मजिस्ट्रेट परविंदर शर्मा भी मौके पर पहुंचे.