ETV Bharat / state

अलीगढ़ में भाजपा नेत्री के साथ मारपीट, कार्यालय बंद करने का बनाया दबाव, FIR - WOMAN BJP LEADER ASSAULTED

घटना सीसीटीवी में कैद, मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस.

अलीगढ़ में भाजपा नेत्री के साथ मारपीट.
अलीगढ़ में भाजपा नेत्री के साथ मारपीट. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2025, 10:32 AM IST

अलीगढ़ : देहली गेट थाना क्षेत्र के उस्मानपाड़ा इलाके में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की उपाध्यक्ष फरहीन के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है. फरहीन का आरोप है कि आरोपी भाजपा कार्यालय बंद करने का दबाव बना रहे थे. मना करने पर गाली-गलौज के साथ मारपीट भी की.

उस्मानपाड़ा की रहने वाली फरहीन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा में उपाध्यक्ष हैं. आरोप है कि शनिवार की देर शाम कुछ दबंग और कट्टरपंथी उनके कार्यालय पर पहुंचे. आफिस बंद करने के लिए कहा. ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

विरोध करने पर गालियां दी. मारपीट भी करने लगे. उसे कई बार धक्का भी दिया. इस बीच किसी ने 112 नंबर पर कॉल किया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शोर सुनकर आसपास से अन्य लोग भी आ गए. इसके बाद किसी तरह बीच-बचाव किया.

इस दौरान आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इसमें आरोपी धक्का देते और मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में हमलावर भाजपा नेत्री के के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. इस घटना के बाद से भाजपा नेत्री दहशत में हैं.

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि फरहीन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : आगरा में दो सिपाही निलंबित; चिकित्सक ने लगाया मारपीट का आरोप, डॉक्टर्स ने इमरजेंसी-ओपीडी सेवाएं की बंद

अलीगढ़ : देहली गेट थाना क्षेत्र के उस्मानपाड़ा इलाके में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की उपाध्यक्ष फरहीन के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है. फरहीन का आरोप है कि आरोपी भाजपा कार्यालय बंद करने का दबाव बना रहे थे. मना करने पर गाली-गलौज के साथ मारपीट भी की.

उस्मानपाड़ा की रहने वाली फरहीन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा में उपाध्यक्ष हैं. आरोप है कि शनिवार की देर शाम कुछ दबंग और कट्टरपंथी उनके कार्यालय पर पहुंचे. आफिस बंद करने के लिए कहा. ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

विरोध करने पर गालियां दी. मारपीट भी करने लगे. उसे कई बार धक्का भी दिया. इस बीच किसी ने 112 नंबर पर कॉल किया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शोर सुनकर आसपास से अन्य लोग भी आ गए. इसके बाद किसी तरह बीच-बचाव किया.

इस दौरान आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इसमें आरोपी धक्का देते और मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में हमलावर भाजपा नेत्री के के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. इस घटना के बाद से भाजपा नेत्री दहशत में हैं.

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि फरहीन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : आगरा में दो सिपाही निलंबित; चिकित्सक ने लगाया मारपीट का आरोप, डॉक्टर्स ने इमरजेंसी-ओपीडी सेवाएं की बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.