गुरुग्राम:हरियाणा के गुरुग्राम में एक युवक द्वारा दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है. खबर है कि सेक्टर-14 थाना क्षेत्र के प्रेम नगर स्थित एक घर में अलग-अलग कमरों में किराये से रहने वाले दो युवकों में आपस में चाकू चल गए. इस दौरान एक युवक घायल हो गया, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि दूसरे का इलाज लोट्स अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि शराब पीने की बात मकान मालिक को बताने पर दोनों में झगड़ा हुआ था. मारपीट के दौरान उनके दो अन्य साथी बचाने के लिए आए. जिसमें एक और युवक को भी चोट लगी है, हालांकि वह ठीक है.
दो युवकों में झड़प: मिली जानकारी के मुताबिक, बीती 4/5 जनवरी की रात को थाना सेक्टर-14 गुरुग्राम की पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि आशीष व सचिन नाम दो युवकों में झड़प हो गई. जिसके चलते दोनों घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया. सूचना पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और घायल आशीष को बयान देने के लिए डॉक्टर द्वारा अनफिट करार दिया गया. घायल सचिन डिस्चार्ज हो चुका था.
सचिन ने थाना सेक्टर-14 की पुलिस टीम को लिखित में शिकायत दी. उसने बताया कि यह मानेसर में एक कंपनी में काम करता है. इसने आशीष व अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रेम नगर, गुरुग्राम में किराए पर दो कमरे लिए थे. जब यह 4 तारीख की रात को करीब 8.15 बजे वापस कमरे पर आया तो आशीष व एक व्यक्ति आशीष के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर झगड़ा कर रहा था. इसका एक अन्य साथी उनका बीच-बचाव कर रहा था. इसने जाकर आशीष व उस व्यक्ति दीपक के बीच-बचाव करते हुए अलग-अलग कर दिया.