हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच - YOUTH MURDERED IN FARIDABAD

फरीदाबाद में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

Youth murdered in Faridabad
Youth murdered in Faridabad (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 20, 2025, 5:29 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. खबर बल्लभगढ़ से है, जहां ऊंचा गांव में 25 साल के युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

नई जर्सी के लिए मांगे पैसे: मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की मां ने बताया कि बीती देर शाम करीब 8 बजे उनका बेटा एक नई जर्सी खरीदकर लाया था. उसने आकर उनसे जर्सी के 700 रुपये मांगे थे. जिसके बाद उन्होंने कहा था कि जर्सी क्यों खरीद कर लाया है. तब उसके बेटे ने कहा कि मां मुझे एक नई जर्सी पहनने का मन था. इसलिए खरीद लाया हूं. इसके बाद उन्होंने 500 रुपये देते हुए कहा कि बाकी पैसे अपने पास से मिला लेना और जर्सी तुम खरीद लो.

बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं थी: जैसे ही उनका बेटा घर से निकला थोड़ी देर बाद पड़ोस के युवक घर पर आए. उन्होंने मृतक की मां को बताया कि आपका बेटा एक खाली प्लॉट में पड़ा है. जिसकी सांसे नहीं चल रही है. इस सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनके बेटे की सांसें नहीं चल रही थी. शरीर पर चाकू के निशान थे. आनन-फानन में वह उसे बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उनके बेटे को मृत घोषित कर दिया. मृतक की मां के मुताबिक, उनका बेटा मेहनत मजदूरी करके घर का खर्च चलाता था. उनके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी.

Youth murdered in Faridabad (Etv Bharat)

पुलिस कर रही मामले की जांच: वहीं, इस मामले में थाना आदर्श नगर प्रभारी हरिकिशन का कहना है कि उन्हें बीती रात करीब एक बजे सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल में पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया. मृतक के शरीर पर चाकुओं से वार किए गए हैं. फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर में 17 साल के युवक की हत्या, चाकूओं से गोदा, एक युवक घायल

ये भी पढ़ें:हरियाणा में शराब पीने से रोकने पर पुलिसकर्मी का चढ़ा पारा, बहू-बेटे पर चलाई गोली, खुदकुशी की भी कोशिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details