फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. खबर बल्लभगढ़ से है, जहां ऊंचा गांव में 25 साल के युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
नई जर्सी के लिए मांगे पैसे: मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की मां ने बताया कि बीती देर शाम करीब 8 बजे उनका बेटा एक नई जर्सी खरीदकर लाया था. उसने आकर उनसे जर्सी के 700 रुपये मांगे थे. जिसके बाद उन्होंने कहा था कि जर्सी क्यों खरीद कर लाया है. तब उसके बेटे ने कहा कि मां मुझे एक नई जर्सी पहनने का मन था. इसलिए खरीद लाया हूं. इसके बाद उन्होंने 500 रुपये देते हुए कहा कि बाकी पैसे अपने पास से मिला लेना और जर्सी तुम खरीद लो.
बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं थी: जैसे ही उनका बेटा घर से निकला थोड़ी देर बाद पड़ोस के युवक घर पर आए. उन्होंने मृतक की मां को बताया कि आपका बेटा एक खाली प्लॉट में पड़ा है. जिसकी सांसे नहीं चल रही है. इस सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनके बेटे की सांसें नहीं चल रही थी. शरीर पर चाकू के निशान थे. आनन-फानन में वह उसे बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उनके बेटे को मृत घोषित कर दिया. मृतक की मां के मुताबिक, उनका बेटा मेहनत मजदूरी करके घर का खर्च चलाता था. उनके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी.