सुल्तानपुर :जिले के लोटिया ग्राम सभा के राजापट्टी गांव में बीती रात एक शादी के दौरान युवक का गला रेत दिया गया. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, इस दौरान उसकी मौत हो गई. हत्या की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की. बताया जा रहा है कि शादी में डीजे बजाने को लेकर युवक का विवाद हुआ था. युवक दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था.
जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह (Video credit: ETV Bhara) परिजनों के मुताबिक, लम्भुआ कोतवाली के गौतमपुर सरैया का रहने वाला उत्तम यादव (19 वर्ष) रविवार को घर से जयसिंहपुर के पीढ़ी चौराहा गया. शाम करीब 6 बजे के आस-पास वो दोस्त की बहन की शादी में जाने को बोलकर घर से निकला था. उत्तम लोटिया गांव में दोस्त की बहन की बारात जयसिंहपुर के दियरा बाजार से आई हुई थी. बताया जा रहा है कि डीजे पर डांस को लेकर रात करीब 8 बजे के आसपास गांव के रहने वाले गोविंद और उत्तम के बीच मारपीट हुई, जिसे ग्रामीणों ने बीच बचाव कर समाप्त कराया. जिसके बाद रात करीब 11 बजे गोविंद की रेतकर हत्या कर दी गई.
उत्तम का दोस्त उसे लेकर लम्भुआ सीएचसी पहुंचा. जहां उसकी हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया और लम्भुआ कोतवाली पुलिस को सूचना दी. उत्तम का मित्र उसे लेकर सुल्तानपुर हॉस्पिटल जा रहा था कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी सोमेन वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह, सीओ लम्भुआ अब्दुस सलाम और लम्भुआ पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान दुल्हा समेत करीब 13 लोग हिरासत में लिए गए हैं. बता दें कि मृतक तीन भाई बहनों में तीसरे नंबर पर था.
अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि डांस को लेकर उत्तम यादव का गोविंद नाम के युवक से विवाद हो गया था. इसके बाद गोविंद सोनकर ने उत्तम यादव पर चाकू से प्रहार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल जिला चिकित्सालय के लिए भेजा गया, जहां से उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया. लखनऊ ले जाते वक्त रास्ते में ही उत्तम यादव की मृत्यु हो गई. इस संबंध में मृतक के भाई की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है. गोविंद सोनकर को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : प्रेम प्रसंग में युवक की दिनदहाड़े हत्या, धारदार हथियार से गला रेता
यह भी पढ़ें : WATCH: लखनऊ में शुरू हुआ कवि महाकुंभ, एक मंच पर 350 कवियों-कवयित्रियों का जमावड़ा - Kavi Mahakumbh in Lucknow