डॉन बनने की सनक में युवक ने ब्लेड से गला रेतकर की दोस्त की हत्या, होश उड़ा देगी ये कहानी - MURDER IN PANIPAT - MURDER IN PANIPAT
MURDER IN PANIPAT: बदले की भावना या अमीर बनने की लालच में हत्या की कहानी तो आपने सुनी होगी. लेकिन हरियाणा के एक युवक पर डॉन बनने की ऐसी सनक चढ़ी की उसने अपने ही दोस्त की ब्लेड से हत्या कर दी. बताया जाता है कि आरोपी हर रोज उससे कहता था मैं गुंडा हूं, तू कुछ नहीं.
मृतक राजू (बाएं), छोटा भाई विशाल (दाएं) (Etv Bharat)
डॉन बनने की सनक में युवक ने दोस्त की ब्लेड से गला रेतकर की हत्या (वीडियो- ईटीवी भारत)
पानीपत: जिले की महावीर कॉलोनी में देर रात एक युवक ने अपने दोस्त की सेविंग ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी. युवक की गर्दन के पास ब्लेड से आठ बार वार किए आनन-फानन में परिजन युवक को सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना पर तुरंत जीआरपी थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में भेजा.
बिहार का रहने वाला है पीड़ित परिवार
मृतक के पिता शंभू ने बताया कि वो मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. फिलहाल पानीपत की महावीर कॉलोनी में रहते हैं. उसका दूसरे नंबर का बेटा 20 वर्षीय राजू मोबाइल की दुकान पर काम करता था. कुछ दिन पहले राजू ने उसे बताया था कि कॉलोनी का ही रहने वाला राजन उसे कहता है कि मैं यहां का बदमाश हूं और तू कुछ नहीं है. इस बात को लेकर राजू और राजन की आपस में कई बार कहासुनी हो चुकी है.
पार्क में टहलते समय दिया वारदात को अंजाम
राजन इस बात की रंजिश रखे हुए था और लगाकर उसे धमकियां दे रहा था. रविवार रात को करीब साढ़े 9 बजे राजू अपनी मां उर्मिला को कुछ देर में आने की बात कहकर घर से निकला था. उसका छोटा बेटा विशाल भी उसी समय रेलवे पार्क में रात को घूमने गया तो वहां राजू और राजन झगड़ा कर रहे थे. जब विशाल राजू को बचाने के लिए गया तो राजन ने जेब से ब्लेड निकालकर राजू के गले और शरीर पर पर वार कर दिया.
खुद को बड़ा गुंडा बताता है आरोपी- मृतक के पिता
राजू के गले पर ब्लेड से कई बार वार करने के बाद आरोपी राजन मौके से फरार हो गया. मृतक का छोटा भाई विशाल राजू को उठाकर अस्पताल ला गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता का कहना है कि आरोपी अपने आप को बड़ा गुंडा बताता था. उसके बेटे को लगातार मारने की धमकी दे रहा था
जीआरपी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह ने बताया कि मृतक के छोटे भाई की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी फरार है. उसकी धरपकड़ में पुलिस टीम जुटी हुई है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.