बिहार

bihar

ETV Bharat / state

1700 रुपये के लिए दोस्त को मार डाला, आरोपी की मां जहरीली शराब कांड में जेल में बंद - Murder Of Youth In Nalanda

Murder In Nalanda: नालंदा में पुलिस ने एक युवक के हत्याकांड मामले में नया खुलासा किया है. युवक का हत्यारा कोई और नहीं उसका करीबी दोस्त ही निकला है. सिर्फ 1700 रुपये के लिए दोस्त ने ही युवक की बेरहमी से हत्या कर दी थी. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 25, 2024, 11:09 AM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र के सलेमपुर मोहल्ला के युवक की हुई हत्या का खुलासा कर लिया है. मकई खेत से पिछले 22 अप्रैल को शव बरामद किया गया था. पुलिस ने हत्या के मास्टरमाइंड मृतक के दोस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया है. आरोपी ने ईंट-पत्थर से चेहरे पर वार कर हत्या करने के बाद लाश की पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर जला हुआ काला मोबिल लगा दिया था. आरोपी बड़ी पहाड़ी जहरीली शराब कांड की मास्टरमाइंड मैडम सुनीता का छोटा पुत्र नीरज कुमार है.

दिल्ली में साथ में करते थे काम: महिला के जेल जाने के बाद वह अपने दोस्त प्रमोद के साथ दिल्ली में रहकर खिलौना बेचा करता था. हत्या से दो दिन पहले ही दोनों बिहारशरीफ घर आए थे. इस संबंध में सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने सलेमपुर पंचाने नदी किनारे मकई के खेत में शव मिलने की सूचना दी थी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर शव को जब्त कर लिया गया था.

"चेहरे और शरीर पर जख्म के निशान से हत्या की बात सामने आई थी. मृतक के दोस्त से पूछताछ के दौरान पुलिस को भटकाने के लिए उसने दो अन्य युवक का नाम बताया था. हालांकि जांच में उनकी संलपिता सामने नहीं आई. आगे की जांच में पता चला की दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ, जिसमें उसने अपने दोस्त की हत्या कर दी."-राजमणि, थानाध्यक्ष सोहसराय

1700 रुपये को लेकर विवाद: बता दें कि दिल्ली से आने के बाद रविवार की शाम दोनों घूमने के लिए निकले और नदी किनारे ब्राउन शुगर पीने के बाद दोनों ने नशे का इंजेक्शन भी लिया. इसी दौरान दोनों के बीच बकाया 1700 रुपये को लेकर विवाद हो गया. नीरज कुमार ने ईंट से प्रमोद के सिर और चेहरे पर वार कर हत्या कर दी. इसके बाद कहीं जाकर मोबिल को जला दिया. तकनीकी अनुसंधान के जरिए इस तक पुलिस पहुंची और उसके पास से मृतक से छीना गया रूपया, गले का चेन भी आरोपी दोस्त के पास से बरामद किया है.

पढ़ें-नालंदा में अवैध संबंध के विरोध में विवाहिता की हत्या, पति पर लगा आरोप - Murder Of Married Woman In Nalanda

ABOUT THE AUTHOR

...view details