छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में अपहरण के बाद युवक की हत्या, मर्डर करने वालों का अबतक नहीं मिला सुराग

Youth murdered after kidnapping in Korba वानांचल थाना इलाके के करतला में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस अब हत्यारों को पकड़ने के लिए सुराग की तलाश में जुट गई है.

Youth murdered after kidnapping in Korba
कोरबा के अपहरण के बाद

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 15, 2024, 7:09 PM IST

Updated : Feb 15, 2024, 9:19 PM IST

कोरबा के अपहरण के बाद

कोरबा:वानांचल पुलिस ने गनियारी के जंगल से एक शव बरामद किया है. मृतक युवक गाड़ी चलाने का काम करता था. पुलिस ने शक जताया है कि युवक की हत्या से पहले बदमाशों ने उसका अपहरण किया था. जांच में ये बात भी सामने आई है कि युवक को पहले गाड़ी से टक्कर मारी गई फिर उसे पत्थर से वार कर बुरी तरह से मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस की टीम अब मौका-ए-वारदात से हत्यारों के सबूत तलाश करने में जुटी है.

ड्राइवर की हत्या: पुलिस के मुताबिक मृतक युवक का नाम अमित साहू था. अमित नवाडीह के सेंद्रापाली का रहने वाला था और गाड़ी चलाने का काम करता था. पुलिस को शक है कि युवक का अपहरण कर उसकी हत्या की गई है. पुलिस के मुताबिक जांच की कार्रवाई आगे बढ़ने के बाद ही इस विषय पर आगे कुछ बता पाएगी. कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि जंगल में शव मिलने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वो तुरंत मौके पर पहुंची.

हत्यारों ने धोखे से अमित को बुलाया था: हत्या से पहले ड्राइवर अमित के पास फोन कॉल आया था. फोन करने वाले ने बताया था कि उसे अस्पताल जाना है लिहाजा गाड़ी की जरूरत है. फोन कॉल पर मिली सूचना के बाद अमित बताए गए पते पर जाने के लिए निकला था. ड्राइवर को लगा कि किसी को लेकर उसे अस्पताल जाना है इसलिए उसको बुलाया जा रहा है. पुलिस अब मृतक के फोन कॉल की डिटेल भी खंगाल रही है.

बस्तर में वैलेंटाइन डे पर पिता से बदला लेने नशीली चॉकेलट खिलाकर मासूम की हत्या
बलरामपुर में व्यवसायी का अधजला शव मिला, दो दिनों से गायब था व्यापारी
बेमेतरा में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, जीजा ने ही कराई थी साले की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार
Last Updated : Feb 15, 2024, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details